By: Aajtak.in
क्या आप WhatsApp पर ChatGPT यूज करना चाहते हैं? इसका एक आसान तरीका हम आपको बता रहे हैं. वैसे तो ChatGPT का कोई आधिकारिक ऐप नहीं है, लेकिन दूसरे बॉट्स की मदद से आप इसे यूज कर सकते हैं.
ऐसा ही एक बॉट Jinni है, जिसे आप https://www.askjinni.ai/ की वेबसाइट से एक्सेस कर सकते हैं. यहां आपको Launch Jinni पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपका WhatsApp ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा. अगर बॉट परमिशन के लिए पूछता है, तो यहां आपको Open पर क्लिक करना होगा.
ऐसा करते ही आपके WhatsApp पर Jinni Chat ओपन हो जाएगी. यहां आपको Hello टाइप करना होगा और इसके तुरंत बाद ही आपको रिस्पॉन्स मिलने लगेगा.
यहां एक बात ध्यान रखने वाली है कि आपको सिर्फ 10 फ्री मैसेज का एक्सेस मिलता है. ये एक पेड सब्सक्रिप्शन बेस्ड बॉट है, जिसके लिए 5.99 डॉलर मंथली खर्च करना होगा.
ऐसा ही एक दूसरा बॉट Shmooz AI है, जो GPT-3 इंटीग्रेशन के साथ आता है. इसके लिए आपको https://shmooz.ai/ वेबसाइट पर जाना होगा. यहां आपको Start Shmoozing बटन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद वॉट्सऐप ऑटोमेटिक ओपन हो जाएगा. अब आपको Continue to chat बटन पर क्लिक करना होगा, जिसके तुरंत बाद चैट स्क्रीन खुल जाएगी.
अब आपको एक ऑटो-टाइप्ड मैसेज मिलेगा, जिसे सेंड करना होगा. बॉट आपको रिस्पॉन्स करेगा. इसके बाद आप Shmooz AI बॉट से चैट कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि ये बॉट भी एक पेड बॉट है, जिसमें आपको सिर्फ 5 फ्री मैसेज मिलते हैं. इसके बाद आपको 9.99 डॉलर मंथली चार्ज पर सब्सक्रिप्शन लेना होगा.