ये है प्रोसेस
कई लोग तो अपनी शादी के वीडियो में एक छोटी क्लिप एड कराते हैं. आज एक एक खास ऐप और इंटरनेट टूल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो एनिमेशन बनाने की सुविधा देता है
Zoomerang ने एक नया AI टूल फीचर जारी किया है, जिसकी मदद से यूजर्स अपने वीडियो को कुछ सेकेंड में एनिमेशन में कंवर्ट कर सकेंगे.
Zoomerang एक मोबाइल ऐप है और इसे वीडियो बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है. इस ऐप में दो AI फीचर को पेश किया है. इनके नाम Deform और Restyle हैं.
Zoomerang ऐप की मदद से एक वीडियो को यूनिक ट्रांसफोर्मेशन दे सकते हैं. इसमें यूजर्स Deform और Restyle का ऑप्शन चुन सकते हैं.
Restyle में एक फ्रेम को एनिमेशन में कंवर्ट किया जाता है, जिससे कैरेक्टर से लेकर ऑब्जेक्ट तक एनिमेशन में बदल दिए जाते हैं.
Restyle की कार्यक्षमता को दिखाने के लिए Zoomerang ने शॉर्ट वीडियो क्लिक दिखाया है, जहां अपकमिंग बार्बी मूवी के कैरेक्टर को एनिमेशन कैरेक्टर में बदल सकेंगे.
Zoomerang ऐप पर 30 सेकेंड का वीडियो क्लिप अपलोड करें. वीडियो का एक हिस्सा या पूरा वीडियो चुन सकते हैं. इसके बाद इफेक्ट अप्लाई करें.
इसके बाद रेडी मेड टेम्प्लेट चुनना होगा और फिर जनरेट बटन पर क्लिक करें. इसके बाद मैजिक आपके सामने होगा.
अभी इस ऐप में वीडियो बनाने की संख्या के बारे में पता नहीं है. इसमें एक दिन में कितने वीडियो को कंवर्ट किया जा सकता है.
फोटो को एनिमेशन फॉर्मेट में बनाने के लिए दूसरे टूल्स मौजूद हैं, जो ऑनलाइन मिल जाएंगे. हालांकि ऑनलाइन होने वाले स्कैम से सावधान रहें.