10 Aug 2025
Photo: Getty Images
दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. साथ ही बहुत से लोगों को उमस का भी सामना करना पड़ रहा है.
Photo: Getty Images
बहुत से लोग इस उमस भरे मौसम से राहत पाने के लिए AC का यूज करते हैं. AC चलाने के बाद लोगों को भारी बिजली के बिल का भी सामना करना पड़ता है.
Photo: Getty Images
आज आपको कुछ खास टिप्स देने जा रहे हैं, जिसकी मदद से मानसून के मौसम में AC बेहतर कूलिंग भी देगा और बिजली का बिल भी ज्यादा नहीं आएगा.
Photo: Getty Images
AC के अंदर ड्राई मोड, रेनी मोड या फिर मानसून मोड होता है. इसे एक्टिवेट करने के बाद AC खुद ब खुद टेम्प्रेचर आदि को एडजेस्ट कर लेता है.
Photo: Getty Images
अगर आपके AC में मानसून को लेकर कोई स्पेशल मोड नहीं है. तो आप AC के टेम्प्रेचर को 25-27 के बीच चला सकते हैं.
Photo: AI Generated
मानसून में AC से बेहतर कूलिंग पाने के लिए जरूरी है कि आप उसके एयर फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करें. 2-3 सप्ताह में फिल्टर्स को रेगुलर क्लीन करें.
Photo: AI Generated
कई इलाको में रात के समय उमस खत्म हो जाती है. अगर आप भी ऐसे ही किसी इलाके में रहते हैं तो आप AC में 4-5 घंटे का टाइमर लगा सकते हैं. इसके बाद वह AC बंद हो जाएगी.
Photo: AI Generated
मानसून के मौसम में ओवर कूलिंग से बचना चाहिए. कई बार तेज ठंडक की वजह से आपको बुखार या जुखाम हो सकता है.
Photo: AI Generated
AC की रेगुलर सर्विसिंग करानी चाहिए. रेगुलर सर्विंग कराने से लीकेज आदि का वक्त रहते पता चल जाता है. ऐसे में आपका कम खर्च होगा.
Photo: AI Generated