13 July 2024
बरसात के आते ही गर्मी से थोड़ी राहत मिल जाती है, लेकिन ह्यूमिडिटी से लोग परेशान हो जाते हैं. हम बात कर रहे चिपचिपाहट वाली गर्मी की.
इस तरह के मौमस में तापमान तो कम होता है, लेकिन गर्मी ज्यादा लगती है. ऐसे में कूलर गर्मी से राहत नहीं दिला पाता है और AC का इस्तेमाल करना पड़ता है.
अगर आप भी इस मौसम में AC इस्तेमाल कर रहे हैं, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर अपका बिजली का बिल कम हो सकता है.
दरअसल, बाहर का तापमान कम होता है, तो AC को रूम को ठंडा रखने के लिए कम मेहनत करनी होती है. हालांकि, AC ह्यूमिडिटी को कम करने में काम करता है.
अगर आप गर्म प्रदेश में रह रहे हैं, तो आपके सोने के लिए आइडियल टेम्परेचर 22 से 26 डिग्री सेल्सियस होता है. ऐसे में आपको AC को इसी तापमान पर यूज करना चाहिए.
इसके साथ ही आपके AC में कई सारे मोड मिलते हैं. मानसून के मौसम में बेहतर कूलिंग के लिए आपको AC को ड्राई मोड में यूज करना चाहिए.
दरअसल, ड्राई मोड में AC को कम मेहनत करनी होती है और इससे बिजली की बचत होती है. अगर आपने भी अभी तक इसका इस्तेमाल नहीं किया, तो अब करें.
ऐसा करके आप अपने बिजली बिल को कम कर सकते हैं. इसके साथ ही AC के फिल्टर को साफ करना ना भूलें. इससे आपको बेहतर रिजल्ट्स मिलेंगे.
बेहतर और जल्दी कूलिंग के लिए आप AC के साथ पंखे का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि AC को 22 से 26 डिग्री सेल्सियस पर ही यूज करें.