मानसून में AC चलाने का बेस्ट तरीका, पावर सेविंग के साथ हेल्दी भी रहेंगे

08 July 2024

दिल्ली-NCR समेत देश के कई हिस्सों में बारिश हो रही है. ऐसे में तापमान में गिरावट दर्ज की है, लेकिन कई लोगों को उमस भरी गर्मी का सामना करना पड़ रहा है. 

कई हिस्सों में बारिश 

Credit: AI image

उमस से राहत पाने का एक तरीका  Air Conditioner है. यह ना सिर्फ अच्छी कूलिंग देता है, बल्कि उमस से भी राहत देता है. हालांकि कई बार ज्यादा ठंडक का सामना करना पड़ता है.

AC से मिलती है राहत 

Credit: AI image

ज्यादा ठंडक में सोने की वजह से आपको कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है, जो लॉन्ग टर्म के बाद सामने आती हैं. इसमें घुटनों का दर्द भी शामिल है. 

ज्यादा ठंडा खतरनाक

Credit: AI image

ऐसे मौसम के लिए अधिकतर कंपनियां Rain Mode/Monsoon/ Dry Mode आदि देती है. यह मोड कमरे को उमस से दूर रखता है.

इस मोड को चुनें 

Credit: AI image

AC बनाने वाली कुछ कंपनियां खास टेक्नोलॉजी इनबिल्ट करती हैं. इससे मानसून मोड में यूजर्स को कंफर्ट मिलता है. साथ ही ओवर कूलिंग से बचाता है. 

AC में खास मोड मौजूद 

Credit: AI image

मानसून मोड पर AC चलाने का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे पावर सेविंग में भी मदद मिलती है. यह दावा कई कंपनियां करती हैं. 

सेव होगी बिजली 

Credit: AI image

मानसून के मौसम में AC को  25–30 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए. ऐसे में आपको कूलिंग और पावर सेविंग दोनों का फायदा मिलेगा. 

कितने पर चलाएं AC 

Credit: AI image

मानसून के दौरान तेज हवाएं और आंधी आना बहुत कॉमन है. अगर आपके यहां ऐसा कुछ आता है, तो अपनी AC को स्विच ऑफ कर दें. 

आंधी में बंद करें AC

Credit: AI image

मानसून के दौरान AC चलाने पर वह ज्यादा पानी जनरेट करता है. ऐसे में वह ज्यादा पानी बाहर निकालता है. ऐसे में आप इस पानी को स्टोर कर सकते हैं. 

पानी स्टोर 

Credit: AI image