15 Apr 2025
गर्मी के दस्तक देते ही लोगों ने AC का इस्तेमाल शुरू कर दिया है. AC के इस्तेमाल के साथ ही बिजली का बिल भी बढ़कर आएगा.
ऐसे में कुछ बातों का ध्यान रखकर आप अपने बिजली के बिल को कम कर सकते हैं. इसके लिए आपको अपने AC यूज के तरीकों में बदलाव करना होगा.
सबसे पहले आपको AC की सर्विस करा लेनी चाहिए. इससे ना सिर्फ आपको बेहतर कूलिंग मिलेगी, बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा.
टाइम से सर्विस होने की वजह से AC ज्यादा बेहतर कूलिंग करता है. बेहतर कूलिंग का मतलब कम बिजली खर्च और फिर बिल भी कम आएगा.
इतना ही नहीं जब आप AC को ऑन करें, तो कमरे के खिड़की दरवाजों को बंद रखें. इससे कमरा जल्दी ठंडा होगा और बिजली कम खर्च होगी.
इसके अलावा AC के साथ ही आपको फैन भी यूज करना चाहिए. इससे रूम जल्दी ठंडा होता है. दरअसल, पंखा खुद भी टेम्परेचर कम रखने में मदद करता है.
अगर आप कूलिंग के साथ ही कम बिजली बिल चाहते हैं, तो आपको अपना AC 22 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए और साथ में फैन यूज करना चाहिए.
इन दोनों को एक साथ इस्तेमाल करने से ना सिर्फ आपका कमरा जल्द कूल होगा. बल्कि बिजली का बिल भी कम आएगा.
कुछ लोगों की आदत 16 डिग्री सेल्सियस पर AC इस्तेमाल करने की होती है. ऐसे में ज्यादा बिजली का बिल आना तो तय है.