बारिश के मौसम में कैसे चलाएं AC, मिलेगी दमदार कूलिंग और कम आएगा बिजली बिल

15 Aug 2024

Credit: Getty

पूरे भारत में मानसून की वजह से बारिश हो रही है. मई-जून की तुलना में बारिश के मौसम में तापमान कम हो जाता है.

मानसून से मिली राहत  

Credit: Getty 

मानसून के दिनों में लोगों को ज्यादा उसम का सामना करना पड़ता है, जिससे AC ही राहत देता है. 

मानसून से बढ़ी उमस 

Credit: Getty 

आज आपको बताने जा रहे हैं कि इस बारिश के मौसम में कैसे AC को चलाना चाहिए?  ऐसे में उससे अच्छी कूलिंग मिलेगी और बिजली बिल भी कम आएगा. 

कैसे AC को चलाएं?

Credit: Getty 

AC को मानसून या बारिश के मौसम में 24-26 डिग्री सेल्सियम के बीच में चलाना चाहिए. इससे कमरे में ठंडक भी मिलेगी और बिल भी कम आएगा. 

कितने टैंपरेचर पर चलाएं ?

Credit: Getty 

मानसून के साथ उमस की शुरुआत होती है. ऐसे में आपको को Dry Mode या Rainy Mode का इस्तेमाल करें. 

सही मोड पर चलाएं ?

Credit: Getty 

कोई भी सीजन हो मगर AC के फिल्टर्स को रेगुलरली क्लीन करते रहना चाहिए. इसे कम से कम महीने में दो बार क्लीन करें. 

फिल्टर्स को रखें क्लीन 

Credit: Getty 

AC के साथ यूजर्स को सीलिंग फैन का भी इस्तेमाल करना चाहिए. इससे बेहतर कूलिंग मिलती है और AC पर लोड भी कम हो जाता है. 

पंखें का यूज करें

Credit: AI Iamge

AC के आसपास रखें सामान को देखें, अगर AC के पास कोई हीट जनरेटिंग आइटम है, तो उसे तुरंत वहां से हटा दें. 

AC के आसपास देखें 

Credit: AI Iamge

AC से अच्छी कूलिंग और उसे सही रखने के लिए जरूरी है कि उसकी रेगुलर मेंटेनेंस कराएं. साथ ही लीकेज आदि चेक कराएं. 

रेगुलर मेंटेनेंस कराएं 

Credit: AI Iamge