WhatsApp पर लगा सकेंगे Voice Status

बहुत आसान है यूज करने का तरीका

12  June 2023

Aajtak.in

WhatsApp पर यूजर्स को कई तरह की सर्विसेस मिलती हैं. यूजर्स इस पर मैसेज, वॉयस कॉलिंग, वीडियो कॉलिंग, इमेज शेयर समेत बहुत कुछ सेंड और रिसीव कर सकते हैं. 

वॉट्सऐप पर मिलते हैं कई फीचर्स

इस प्लेटफॉर्म पर यूजर्स स्टेटस भी अपडेट कर सकते हैं. इसमें वीडियो, टेक्स्ट और पिक्चर पोस्ट करने का ऑप्शन मिलता है. हाल में ही ऐप ने इसमें वॉयस स्टेटस का सपोर्ट भी जोड़ा है.

वॉयस स्टेटस का सपोर्ट

आसान शब्दों में कहा जाए तो WhatsApp स्टेट्स पर यूजर्स टेक्स्ट, फोटो या वीडियो शेयर कर पाते थे. अब इसमें एक और ऑप्शन जुड़ गया है. यूजर्स अपनी आवाज में WhatsApp स्टेटस लगा सकते हैं.

आपकी आवाज में लगेगा स्टेटस

जिस तरह से आप फोटो या वीडियोज के लिए प्राइवेसी सेटिंग करते हैं. उसी तरह से आप ऑडियो स्टेटस के लिए प्राइवेसी लगा सकते हैं. यानी आप जिसे चाहेंगे उसे ही आपका स्टेटस नजर आएगा.

प्राइवेसी सेटिंग भी मिलती है

वॉट्सऐप पर वॉयस स्टेटस अपलोड करने के लिए आपको कुछ सिंपल स्टेप्स फॉलो करने होंगे. सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में WhatsApp ओपन करना होगा.

क्या करना होगा? 

अब आपको स्टेटस के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां यूजर्स को कैमरे के साथ एक पेंसिल (Edit) का ऑप्शन दिखाई देगा. इस पर क्लिक करना होगा. 

लगा सकेंगे वॉयस स्टेटस

इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर की-बोर्ड के साथ एक Mic का आइकॉन भी नजर आएगा. वॉयस स्टेटस लगाने के लिए आपको माइक के आइकॉन पर क्लिक करना होगा.

Mic पर करना होगा क्लिक

यहां आपको वॉयस स्टेटस अपनी आवाज में रिकॉर्ड करना होगा. रिकॉर्ड हो जाने के बाद आप इसमें टेक्स्ट, स्टिकर और फोटो जोड़ सकते हैं. 

फोटो और टेक्स्ट भी जोड़ सकेंगे 

स्टेट्स को अपलोड करने के लिए सेंड आइकॉन पर टैप करें. इस तरह से आप बहुत ही आसानी से अपना वॉयस नोट स्टेटस में अपलोड कर सकते हैं. 

इस तरह से होगा अपलोड