Aadhaar पर लगी फोटो नहीं है अच्छी? ऐसे लगवाएं शानदार फोटो

22 Nov 2023

Aajtak.in

Aadhaar Card का इस्तेमाल कई जगह किया जाता है. सरकारी एग्जाम में पहचान पत्र से लेकर बैंक अकाउंट ओपनिंग तक में इसका यूज़ है. कई लोगों के आधार कार्ड पर सालों पुरानी फोटो होती है, जिसे दिखाने में शर्मिंदगी भी होती है.

Aadhaar Card है जरूरी 

आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे आप आधार कार्ड पर मौजूद गंदी फोटो को शानदार फोटो में कंवर्ट कर सकते हैं. आइए इसका प्रोसेस जानते हैं. 

आधार कार्ड पर है पुरानी फोटो 

UIDAI की तरफ से आधार कार्ड की फोटो बदलने की सुविधा दी जाती है.पिक्चर बदलने के लिए 100 रुपये का चार्ज देना होता है.

कितनी लगेगी फीस 

इसके बाद करीबी आधार सेवा केंद्र जाएं. देश के कई शहरों में कुछ आधार सेवा केंद्र की ऑनलाइन अपॉइंटमेंट भी बुक कर सकते हैं. 

करीबी आधार केंद्र पर जाएं

फोटो चेंज कराने के लिए जरूरी है कि आपको Aadhaar Enrolment/Correction/Update भरना होगा. ये फॉर्म uidai की वेबसाइट पर मौजूद है, जिसे घर बैठे डाउनलोड कर सकते हैं. 

भरें Enrolment करेक्शन फॉर्म 

फॉर्म में मौजूद सभी जरूरी डिटेल्स को भरें और उससे संबंधित डॉक्यूमेंट को साथ लेकर जाएं.

सभी जरूरी डिटेल्स को भरें

आधार केंद्र जाकर एग्जीक्युटिव को अपने फॉर्म दें और इसके बाद एग्जीक्युटिव द्वारा दी गई डायरेक्शन को फॉलो करें. 

फॉलो करें डायरेक्शन 

एग्जीक्युटिव द्वारा आपकी लाइव फोटो क्लिक की जाएगी. इसलिए जरूरी है कि आप सही से बैठें और अच्छी फोटो क्लिक कराएं. आप चाहें तो फोटो का प्रिव्यू भी देख सकते हैं.

क्लिक होगी लाइव पिक्चर 

इस काम के बाद आपको अपनी फीस सब्मिट करनी होगी.  ये चार्जेस  uidai द्वारा तय किए हैं. 

देनी होगी फीस