13 OCT 2024
Instagram पर कई बार हम चाहते हैं कि किसी का मैसेज पढ़ लें, लेकिन सामने वाले को पता न चले. इसके लिए आप कुछ आसान सेटिंग्स करके मैसेज बिना सीन किए पढ़ सकते हैं.
Instagram पर बिना सीन किए मैसेज पढ़ने का तरीका बहुत आसान है. ये ट्रिक आपको पूरी प्राइवेसी देती है, जिससे सीन का पता नहीं चलता.
सबसे पहले अपने स्मार्टफोन में इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करें. यहां आपको अपने डीएम में जाना है, जहां मैसेजेस होते हैं।
उस यूजर की चैट चुनें जिसका मैसेज बिना सीन किए पढ़ना चाहते हैं. अब आगे के स्टेप्स के लिए प्रोफाइल पर जाएं
जैसे ही आप यूजर की प्रोफाइल में पहुंचेंगे, वहां सेटिंग्स मिलेंगी. इस सेटिंग्स से आप अपनी प्राइवेसी को कंट्रोल कर सकते हैं.
प्रोफाइल में आपको 'प्राइवेसी एंड सेफ्टी' का विकल्प मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करें और आगे बढ़े. यहां आपको अपने सीन को बंद करने का विकल्प मिलेगा.
रीड रिसिप्ट का ऑप्शन बाय डिफॉल्ट इनेबल होता है. इसे डिसेबल कर देने से भेजने वाले को सीन नोटिफिकेशन नहीं जाएगा.
अब आप आसानी से सामने वाले के मैसेज बिना सीन किए पढ़ सकते हैं. किसी को कुछ भी पता नहीं चलेगा.