बिना बैकअप के ट्रांसफर हो जाएंगी चैट्स
WhatsApp ने हाल में एक नया फीचर जोड़ा है. इस फीचर की मदद से आप बड़ी ही आसानी से अपनी वॉट्सऐप चैट्स को बिना बैकअप के नए फोन में ट्रांसफर सकते हैं.
इसके लिए आपको सबसे पहले पुराने फोन में WhatsApp की Setting पर जाना होगा. यहां आपको Chats का ऑप्शन दिखेगा. इस पर क्लिक करना होगा.
अब आपकी स्क्रीन के सामने कई सारे ऑप्शन दिखेंगे. इसमें एक नया ऑप्शन Chat Transfer का जोड़ा गया है. आपको इस पर क्लिक करना होगा और फिर नेक्ट पर टैब करना होगा.
इसके बाद ऐप आपसे कुछ परमिशन मांगेगा. यहां आपको Continue पर क्लिक करना होगा और अपनी लोकेशन का एक्सेस देना होगा. अब आपके फोन में कैमरा ऑन हो जाएगा.
यहां ऐप आपको नए फोन में सेटअप स्टार्ट करने के लिए कहेगा. अब आपको दूसरे फोन में WhatsApp इंस्टॉल करना होगा और अकाउंट सेटअप करना होगा.
सबसे पहले आपको अपना नंबर एंटर करना होगा. फिर 6 डिजिट कोड एंटर करना होगा, जो आपके फोन नंबर पर आया होगा. यहां आपको Chat Transfer history from old phone का ऑप्शन दिखेगा.
अब Continue पर क्लिक करना होगा. आपको Wi-Fi और लोकेशन का एक्सेस नए फोन को देना होगा. स्क्रीन पर एक QR कोड दिखेगा, जिसे आपको पुराने फोन से स्कैन करना होगा.
जैसे ही आप QR कोड को स्कैन करेंगे आपकी स्क्रीन पर एक इन्वाइट दिखेगा. उसे एक्सेप्ट करना होगा. इसके बाद आपका डेटा धीरे-धीरे ट्रांसफर हो जाएगा.
ट्रांसफर पूरा होने के बाद आपको नए फोन में Next पर क्लिक करना होगा. ध्यान रहे कि आप Android से Android में या iOS से iOS में ही डेटा ट्रांसफर कर सकेंगे.