ऑफ होने के बाद भी ट्रैक कर सकेंगे फोन
क्या आप अपना खोया हुआ फोन खोजना चाहते हैं. वैसे तो आपको ऐसे कई फीचर्स मिलते हैं, लेकिन स्विच्ड ऑफ फोन को खोजना नामुमकिन हो जाता है.
ऐपल लोगों की इस परेशान को समझता है. यही वजह है कि कंपनी ने अपने iPhone में एक खास फीचर जोड़ा है, जिसकी मदद से स्विच्ड ऑफ हो चुका iPhone भी आप खोज सकते हैं.
इसके लिए आपको Find My का यूज करना होगा. या फिर आप iCloud को एक वेब ब्राउजर पर साइन कर सकते हैं और फिर अपने डिवाइस की लोकेशन देख सकते हैं.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको कुछ सेटअप करने होंगे. सबसे पहले आपको iPhone के सेटिंग ऐप में जाना होगा. यहां आपको यूजरनेम पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Find My के ऑप्शन पर टैप करना होगा और फिर Find My iPhone पर जाना होगा. यहां Find My iPhone, Find My Network और Last Seen Location के टॉगल को ऑन करना होगा.
Find My Network ही वो फीचर है, जो आईफोन के स्विच्ड ऑफ होने पर भी उसकी लोकेशन खोज सकता है. इन ऑप्शन को ऑन करने के बाद यूजर्स को iPhone Findable After Power Off का बैनर दिखेगा.
इसके बाद आईफोन Find My फीचर की वजह से यूजर्स के दूसरे डिवाइसेस पर भी विजिबल रहेगा. यहां तक वो लोग जिन्होंने लोकेशन शेयर की है, उन्हें भी इसकी लोकेशन मिलेगी.
यूजर्स को Lost Mode का भी ऑप्शन मिलता है. इसके लिए आपको दूसरे ऐपल डिवाइस पर Find My ऐप ओपन करना होगा और अपने डिवाइस को सलेक्ट करना होगा.
अब आपको Mark as lost को एक्टिवेट करना होगा. इसके बाद आप चाहें, तो अपनी कॉन्टैक्ट डिटेल्स इस पर सेव कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक्टिवेट पर दोबारा टैप करना होगा.