फोन नंबर से पता चल सकती है किसी की लोकेशन? क्या होता है तरीका

18 OCT 2024

Credit: AI Image

क्या आप भी किसी फोन नंबर की लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं? बहुत से लोग इसके लिए इंटरनेट की मदद लेते हैं, लेकिन इसका सही तरीका क्या है.

लोकेशन ट्रैक करना

Credit: AI Image 

फोन नंबर के जरिए स्मार्टफोन की लोकेशन ट्रैक की जा सकती है, लेकिन ये सुविधा आम लोगों के लिए नहीं है.

फोन से कैसे मिलती है लोकेशन?

Credit: AI Image 

फोन नंबर से लोकेशन ट्रैक करने की परमिशन केवल पुलिस और कुछ सरकारी एजेंसियों के पास होती है. वे किसी नंबर को सर्विलांस पर रखकर लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.

पुलिस के पास होता है एक्सेस

Credit: AI Image 

आम लोगों के लिए सीधी लोकेशन ट्रैकिंग संभव नहीं है. वो स्पेशल सर्विसेज का इस्तेमाल नहीं कर सकते, लेकिन कुछ अन्य विकल्पों का सहारा ले सकते हैं.

आम लोग कैसे कर सकते हैं ट्रैक?

Credit: AI Image 

कुछ लोग Spy ऐप्स का उपयोग करके किसी की लोकेशन चोरी-छिपे ट्रैक करते हैं, जो गैर-कानूनी है. ये ऐप्स बिना जानकारी के यूजर का प्राइवेट डेटा चुरा लेतें हैं.

Spy ऐप्स का इस्तेमाल

Credit: AI Image 

Caller ID ऐप्स भी यूजर्स की लोकेशन जानने में मदद करते हैं. हालांकि, ये ऐप्स लाइव लोकेशन नहीं दिखाते, बल्कि सिर्फ यूजर के रीजन का अंदाजा लगाते हैं.

Caller ID ऐप्स की मदद

Credit: AI Image 

Caller ID ऐप्स और अन्य ऐप्स के जरिए मिलने वाली जानकारी पर पूरी तरह विश्वास करना सही नहीं है. इनसे मिलने वाली जानकारी में गलतियां हो सकती हैं.

जानकारी पर यकीन ना करें

Credit: AI Image 

थर्ड पार्टी ऐप्स की मदद से लोकेशन ट्रैक करने का प्रयास साइबर फ्रॉड का कारण बन सकता है. यह आपकी सुरक्षा के लिए खतरा हैं.

थर्ड पार्टी ऐप्स से रहें सावधान

Credit: AI Image 

थर्ड पार्टी ऐप्स आपके फोन में वायरस या मैलवेयर डाल सकते हैं. इससे आपका फोन हैक हो सकता है और कोई आपके फोन का रिमोट एक्सेस ले सकता है.

फोन हो सकता है हैक

Credit: AI Image