Facebook से पता चल जाएगी Location
अपनी लोकेशन को लेकर लोग काफी सचेत रहते हैं. मगर कई बार छोटी गलतियों की वजह से यूजर्स की लाइव लोकेशन तक लीक हो सकती है या कोई आसानी से पता कर सकता है.
इस तरह के फीचर्स तमाम ऐप्स में मिलते हैं. Facebook उनमें से एक है. इस फीचर की मदद से Facebook यूजर्स आपकी लोकेशन देख सकते हैं.
हम बात कर रहे हैं Facebook के Nearby Friends फीचर की. अगर आपने इस फीचर को ऑन कर रखा है, तो दूसरे फेसबुक यूजर्स को आपकी लोकेशन आसानी से पता चल सकती है.
इस फीचर को आप बड़ी ही आसानी से ऑफ कर सकते हैं. इसके लिए सबसे पहले आपको Facebook ऐप ओपन करना होगा. इसके बाद आपको राइट कॉर्नर में मौजूद तीन होरिजेंटल लाइन्स पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको कई सारे ऑप्शन मिलते हैं, जिन्हें स्क्रॉल करते हुए आपको सबसे नीचे Setting & Privacy पर जाना होगा. यहां आपको Setting पर क्लिक करना होगा.
आपको यहां पर भी कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें Location पर जाना होगा. इन ऑप्शन्स के बीच ही आपको Nearby Friends का ऑप्शन मिलेगा.
आप चाहें तो इस ऑप्शन को यहां से ऑफ या ऑन कर सकते हैं. अगर आप इसे ऑन करते हैं, तो फेसबुक पर मौजूद दूसरे यूजर्स, जो इस फीचर को यूज कर रहे हैं आपकी लोकेशन पता कर सकते हैं.
हालांकि, आपको भी दूसरे यूजर्स की लोकेशन मिलेगी. किसी यूजर की लोकेशन पता करने के लिए आपको फेसबुक ऐप पर जाना होगा. यहां आपको राइट साइड में दिख रही तीन लाइन्स पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Nearby Friends का ऑप्शन मिलेगा. ये ऑप्शन तभी दिखेगा जब आपने इस सर्विस को ऑन किया होगा. यहां क्लिक करके आप दूसरों की लोकेशन भी देख सकते हैं.