सिर्फ करना होगा ये एक काम
किसी भी व्यक्ति की लोकेशन पता करने के लिए कई लोग फोन नंबर आदि का इस्तेमाल करते हैं. लेकिन आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिससे आप लोकेशन ट्रैक कर सकते हैं.
फोटो की मदद से यूजर्स लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को ज्यादा कुछ करने की जरूरत नहीं होगी, सिर्फ एक वेबसाइट पर विजिट करना होगा.
दरअसल, Pic2Map के जरिए यूजर्स फोटो से उसकी लोकेशन का पता कर सकते हैं. इसके लिए यूजर्स को Pic2Map.com पर विजिट करना होगा.
इसके बाद Pic2Map वेबसाइट ओपेन होगी, जिसमें बीच में सिलेक्ट फोटो फाइल्स का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करना होगा. इसमें यूजर्स फोटो को ड्रैग करके भी सर्च कर सकते हैं.
फोटो डालते ही वेबसाइट उस फोटो की लोकेशन बताने की काबिलिय रखती है. इसके लिए वेबसाइट EXIF data का इस्तेमाल करती है, जो डिजिटल कैमरे से ली गई अधिकतर फोटो में मौजूद होती है.
Pic2Map.com पर फोटो को प्राइवेट करने का ऑप्शन है. यह ऑप्शन Select Photo Files के नीचे मौजूद है. फोटो प्राइवेट रखने के लिए बॉक्स पर चेक करना होगा.
अगर आपके पास फोटो नहीं है तो यूजर्स लॉन्गिट्यूड और लैटीड्यूड की मदद से लोकेशन जनरेट कर सकते हैं. यह कहीं की लोकेशन निकालने का दूसरा तरीका है.
अगर आपके पास किसी भी लोकेशन का लॉन्गिट्यूड और लैटीड्यूड है, तो उसे गूगल पर एंटर करके उस लोकेशन का पता किया जा सकता है. इसके लिए फोटो अपलोड नहीं करनी होगी.
फोटो से लोकेशन तभी निकाली जा सकती है, जब फोटो क्लिक करते समय फोन की GPS लोकेशन ऑन हो और कैमरा ऐप्स को उसे एक्सेस करने की परमिशन हो. अगर GPS ऑफ है तो लोकेशन को ट्रैक नहीं कर पाएंगे.