फोन नंबर से कैसे मिलती है Live Location?

इन तरीकों का होता है इस्तेमाल

14 June 2023

Aajtak.in

क्या आप फोन नंबर से किसी की लोकेशन सर्च करना चाहते हैं? कई लोगों को लगता है कि हम फोन नंबर से किसी की लोकेशन सर्च कर सकते हैं और लोग ऐसा करने का ट्राई भी करते हैं. 

लोकेशन ट्रैक करना चाहते हैं? 

मगर ऐसा कर पाना आपके बस में नहीं है. फोन नंबर से किसी की लोकेशन सर्च करने के कुछ तरीके जरूर हैं, लेकिन ये आम लोगों के लिए नहीं होते हैं. 

कौन ट्रैक कर सकता है लोकेशन?

इसका इस्तेमाल पुलिस कुछ मामलों में करती है. इसके लिए किसी नंबर को सर्विलांस पर लगाया जाता है. जैसे ही वो नंबर एक्टिव होता है, पुलिस को उसकी जानकारी मिल जाती है. 

पुलिस करती है इस्तेमाल

मगर ये तरीका सभी के लिए उपलब्ध नहीं होता है. यानी आप गूगल पर जाकर किसी नंबर की लाइव लोकेशन सर्च नहीं कर सकते हैं. फिर सवाल आता है कि आप ऐसा कैसे कर सकते हैं.

सभी नहीं कर सकते हैं यूज

इसके लिए कुछ लोग स्पाई ऐप्स का यूज करते हैं. ये ऐप्स चुपके से किसी यूजर की लोकेशन की जानकारी आपको देता है, लेकिन ऐसा करना गैर-कानूनी होता है. 

Spy App का होता है यूज

दूसरा तरीका है कॉलर आईडी ऐप्स का. इन ऐप्स के जरिए आपको किसी नंबर की लाइव लोकेशन तो पता नहीं चलेगी, लेकिन उसका टेलीकॉम रीजन जरूर पता चल जाता है.

Caller ID ऐप्स

यानी आप ये पता कर सकते हैं कि ये सिम किस रीजन का है. इसके लिए आप ट्रू- कॉलर जैसे ऐप्स की मदद ले सकते हैं. ये ऐप्स आपको यूजर का नाम भी बताते हैं, लेकिन जरूरी नहीं वो सही हो. 

इन बातों का रखें ध्यान

अगर आपको लगता है कि आप किसी थर्ड पार्टी ऐप का इस्तेमाल करके किसी नंबर की लोकेशन पता कर लेंगे, तो इस मामले में आपके साथ फ्रॉड भी हो सकता है. 

हो सकते हैं फ्रॉड का शिकार

कई ऐप्स ऐसा दावा जरूर करते हैं, लेकिन भारत में इस तरह के ऐप्स के जरिए आप किसी की लोकेशन पता नहीं कर सकते हैं. बल्कि ये ऐप्स आपका डेटा चोरी कर सकते हैं.

डेटा हो सकता है चोरी