क्या आप किसी की लाइव लोकेशन जान सकते हैं? बड़ी ही आसानी से आपको किसी दोस्त की लाइव लोकेशन मिल जाएगी.
इसके लिए आपको अपने दोस्त से इजाजत लेनी होगी. या फिर आपका दोस्त खुद आपसे अपनी लोकेशन शेयर कर सकता है. हालांकि, कुछ दूसरे तरीके भी हैं.
इसमें सबसे पहला तरीका Snapchat का है. इस प्लेटफॉर्म पर आप और आपका दोस्त अपनी लोकेशन शेयर कर सकते हैं. इसकी मदद से आपको उसकी लाइव लोकेशन मिल जाएगी.
इस फीचर को यूज करने के लिए आपको सबसे पहले Snapchat ओपन करना होगा. यहां आपको मैसेज, कैमरा, फ्रेंड्स समेत तमाम ऑप्शन दिख रहे होंगे.
इसमें एक ऑप्शन आपको लोकेशन का भी दिख रहा होगा. यहां क्लिक करते ही आपको अपने फ्रेंड्स की लोकेशन दिखने लगेगी.
हालांकि, इसके लिए आप दोनों को अपनी लोकेशन शेयर करनी होती है. अगर किसी यूजर ने इस ऑप्शन को ऑफ कर रखा है, तो आपको उसकी लोकेशन नहीं मिलेगी.
ऐसा ही एक फीचर फेसबुक पर भी आता है. इस फीचर को Nearby Friends का नाम दिया गया है. इसकी मदद से आप अपने आसपास के दोस्तों को खोज सकते हैं.
हालांकि, ये फीचर अब उपलब्ध नहीं है. मेटा ने पिछले साल इस फीचर को प्राइवेसी कारणों से डिस्कंटीन्यू कर दिया है. इसकी मदद से भी आप लोकेशन हासिल कर सकते थे.
इन सब के अलावा आप गूगल मैप्स या WhatsApp पर भी लोकेशन हासिल कर सकते हैं. हालांकि, इसके लिए आपके फ्रेंड को अपनी लोकेशन आपसे शेयर करनी होगी.