सर्दियों में कहीं खराब ना हो जाए आपका बंद पड़ा AC, इन बातों का रखें ध्यान

25 Nov 2023

एयर कंडीशनर का इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग शहरों में करते हैं, लेकिन सर्दी के आने के साथ इनका इस्तेमाल बंद हो जाता है. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए. 

सर्दी में रखें AC का ध्यान

चूंकि अगला सीजन आते ही हमें AC की जरूरत पड़ेगी. ऐसे में अगर आप सर्दियों में अपने AC का अच्छे से ध्यान नहीं रखेंगे, तो गर्मियों में आपको मोटा खर्चा करना पड़ सकता है. 

करना पड़ सकता है मोटा खर्च

अगर आप इस खर्चे से बचना चाहते हैं, तो सर्दियों में AC का इस्तेमाल बंद करने से पहले कुछ बातों का जरूर ध्यान रखें.

कुछ बातों का रखें ध्यान

सबसे पहले तो आपको AC के आसपास की जगह को साफ रखना चाहिए. इसके लिए आपको आउटडोर यूनिट को साफ करके कवर कर देना चाहिए, जिससे आउटडोर यूनिट में कोई गंदगी ना जाए. 

कवर कर दें आउटडोर यूनिट

इसके अलावा आपको AC आउटडोर यूनिट को किसी ऐसी चीज से ढक देना चाहिए, जिससे चिड़िया इस पर अपना घोंसला ना बनाएं. वर्ना एसी को काफी ज्यादा नुकसान पहुंच सकता है. 

कहीं घोंसला ना बन जाए AC

मेन स्विच को ऑफ कर दें. वैसे ये कोई जरूरी टास्क तो नहीं है, लेकिन अगर आपने AC के आउटडोर यूनिट को ढक रखा है, तो पावर को डिस्कनेक्ट रखें, जिससे गलती से कोई पावर ऑन ना करें. 

डिस्कनेक्ट कर दें पावर 

वैसे तो नए AC बेहतर रेफ्रिजरेंट के साथ आते हैं, जो फ्रीज नहीं होते हैं. फिर भी एक्स्ट्रा प्रोटेक्शन के लिए आपको रबर इंसुलेशन का इस्तेमाल आउटडोर यूनिट पर करना चाहिए. 

रबर इंसुलेशन

इन सभी के साथ आपको एक निश्चित अंतराल के बाद AC को चेक करते रहना चाहिए कि कोई फिजिकल डैमेज तो नहीं हुआ है.

चेक करते रहें AC 

गर्मियों में AC को इस्तेमाल करने से पहले ही आपको एक सर्विस शेड्यूल कर लेनी चाहिए. चूंकि सिस्टम पिछले कई महीनों से बंद पड़ा होता है, ऐसे में बिना सर्विस AC यूज करना रिस्की होता है.

बिना सर्विस ना करें यूज