WhatsApp Status में कर पाएंगे लोगों को टैग, बहुत आसान है तरीका

07 OCT 2024

WhatsApp ने एक नया फीचर जोड़ा है, जिससे आप अपने स्टेटस में किसी को टैग कर सकते हैं. आइए जानते हैं इसे इस्तेमाल करने का तरीका.

स्टेटस में किसी को टैग कैसे करें

WhatsApp अब आपको स्टेटस में किसी को "@name" से टैग करने की सुविधा देता है. यह फीचर खास तौर पर यह सुनिश्चित करता है कि वो व्यक्ति आपका स्टेटस देखना न भूले.

नया फीचर क्या है?

इस फीचर से आप अपनी जरूरी जानकारी या खास अपडेट को आसानी से उस व्यक्ति तक पहुंचा सकते हैं जिसे आप टैग करते हैं. टैग किए गए व्यक्ति को एक प्राइवेट नोटिफिकेशन मिलेगा.

टैगिंग का फायदा क्या है?

अगर आप इस फीचर का इस्तेमाल करना चाहते हैं, तो WhatsApp का लेटेस्ट वर्जन अपडेट करना जरूरी है क्योंकि पुराने वर्जन में यह फीचर नहीं मिलेगा.

क्या चाहिए?

सबसे पहले अपने फोन में WhatsApp खोलें. इसके बाद निचले हिस्से में 'अपडेट्स' ऑप्शन पर टैप करें. 

WhatsApp खोलें

स्टेटस स्क्रीन पर जाने के बाद, दाएं तरफ दिए गए पेंसिल आइकॉन पर टैप करें और अपनी तस्वीर या टेक्स्ट स्टेटस डालना शुरू करें.

नया स्टेटस डालें

जब आप स्टेटस में कुछ लिख रहे हों, तो '@' टाइप करें और फिर उस व्यक्ति का नाम टाइप करें जिसे आप टैग करना चाहते हैं. WhatsApp आपके कॉन्टैक्ट्स से मिलते-जुलते नाम दिखाने लगेगा.

@ लिखें और नाम टाइप करें

जब आप उस व्यक्ति का नाम देख लें, तो उस पर टैप करें. इस तरह वह व्यक्ति आपके स्टेटस में टैग हो जाएगा और उसे प्राइवेट नोटिफिकेशन मिलेगा.

नाम चुनें

टैग किए गए व्यक्ति को एक प्राइवेट मैसेज मिलेगा कि आपने उन्हें अपने स्टेटस में टैग किया है. खास बात यह है कि यह टैग सिर्फ उसी व्यक्ति को दिखेगा, कोई और इसे नहीं देख सकेगा.

टैग होने पर क्या होगा?