11 Feb 2024
भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने Paytm Bank पर बैन लगा दिया है. इसके बाद Paytm Bank की सर्विस का इस्तेमाल करने वाले कई लोगों के बीच में कंफ्यूजन पैदा हो गई है.
Paytm Bank की तरफ से यूजर्स को वॉलेट, Fastag और मेट्रो कार्ड और NCMC Card की सर्विस दी जाती है. Fastag एक इलेक्ट्रोनिक्स टोल कलेक्शन सिस्टम है, इसके ना होने पर दोगुना टोल टैक्स तक देना पड़ सकता है.
Paytm FASTag को लेकर आप भी कंफ्यूज हैं, तो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि कैसे Paytm FASTag को सरेंडर कर सकते हैं. साथ ही नया FASTag खरीदने का तरीका बताएंगे.
Paytm FASTag सरेंडर करने के लिए 1800-120-4210 पर कॉल करना होगा. इसके बाद फोन पर आने वाले इंस्ट्रक्शन को फॉलो करना होगा.
कॉल के दौरान FASTag चुनने का ऑप्शन आएगा. उसके बाद कॉल के दौरान FASTag को स्थाई तौर पर बंद करने का ऑप्शन आएगा. उसे चुनें और आगे बढ़ें.
सभी डिटेल्स को सब्सिट करने के बाद FASTag को बंद करने की कंफर्मेशन मिल जाएगी. इसके बाद आप अपने लिए नया FASTag खरीद सकते हैं.
नया FASTag आप किसी भी बैंक से ले सकते हैं. इसमें SBI, HDFC, ICICI और कई बैंक के नाम शामिल हैं.
FASTag को ऑफलाइन खरीदने के लिए अपनी ब्रांच या फिर किसी नजदीकी बैंक पर जाना होगा. इसके बाद वहां FASTag खरीदने के लिए एक फॉर्म भरना होगा.
Paytm FASTag को लेकर Paytm पहले ही जानकारी दे चुका है कि उसकी ये सर्विस जारी रहेंगी. हालांकि कैसे काम करेंगी, उसको लेकर क्लियर जानकारी नहीं है.