17 Mar 2025
इंस्टाग्राम एक पॉपुलर ऐप है, जिसका इस्तेमाल बड़ी संख्या में लोग करते हैं. खासकर यूथ इस प्लेटफॉर्म पर अपना काफी वक्त बिताते हैं.
इस प्लेटफॉर्म पर आपको मैसेजिंग, वीडियो शेयरिंग, फोटो शेयरिंग और कई दूसरे फीचर्स मिलते हैं. यहां तक की आप इस पर रील्स भी बना सकते हैं.
वैसे आप इंस्टाग्राम का इस्तेमाल सिर्फ इन्हीं कामों के लिए नहीं कर सकते हैं. बल्कि आप इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्टोरेज की तरह कर सकते हैं.
इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करके आप अपनी फोटोज और वीडियोज को सेफ रख सकते हैं. इसके लिए आपको फोन का स्टोरेज खर्च नहीं करना होगा.
आप Instagram का इस्तेमाल क्लाउड स्टोरेज की तरह कर सकते हैं. सबसे बड़ी बात है कि आपको इसके लिए पैसे खर्च नहीं करने होंगे.
अगर आप गूगल या किसी दूसरे प्लेटफॉर्म का क्लाउड स्टोरेज खरीदते हैं, तो आपको इसके लिए पैसे खर्च करने होंगे. इंस्टाग्राम पर आप ऐसा फ्री में कर पाएंगे.
इसके लिए आपको इंस्टाग्राम पर एक अकाउंट बनाना होगा. आपको उस अकाउंट को प्राइवेट रखना होगा, जिससे कोई और उस कंटेंट को एक्सेस ना कर पाए.
इसके बाद आपको अपनी तमाम फोटोज और वीडियोज को उस अकाउंट पर अपलोड करना होगा. यहां आपकी तमाम फोटोज और वीडियोज स्टोर रहेंगी.
आप वक्त आने पर इन फोटोज और वीडियोज को डाउनलोड भी कर सकते हैं. इस तरह से आपको क्लाउड स्टोरेज खरीदने की जरूरत नहीं पड़ेगी.