इन बातों का रखें ध्यान, वर्ना होगा नुकसान
किसी फोन का गर्म होना सामान्य बात है, लेकिन ओवर हीटिंग एक बड़ी समस्या है. ओवर हीटिंग की वजह से कई बार फोन खराब हो जाते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए.
फोन को सीधे धूप में नहीं रखना चाहिए. लंबे समय तक धूप में रहने की वजह से फोन खराब हो जाते हैं. इसलिए ऐसा करने से बचना चाहिए.
अगर आपका फोन यूज करते हुए ज्यादा गर्म हो जाता है, तो तुरंत ही उसका कवर निकाल देना चाहिए. इससे फोन जल्द ठंडा हो सकेगा.
स्क्रीन की ब्राइटनेस कम करना भी एक अच्छा तरीका है. हाई ब्राइटनेस ना सिर्फ फोन की ज्यादा बैटरी यूज करती है बल्कि आपके फोन को ज्यादा गर्म भी करती है.
जब आपका फोन ओवर हीट हो रहा हो, तो ऐसे में आपको हैवी ऐप्स को यूज नहीं करना चाहिए. बल्कि आपको थोड़ी देर के लिए फोन को यूज नहीं करना चाहिए.
अगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो रहा है, तो आप इसके कुछ फीचर्स को ऑफ कर सकते हैं. लोकेशन, ब्लूटूथ और डेटा जैसे फीचर्स को ऑफ करके आप फोन को ठंडा रख सकते हैं.
ऐसे ऐप्स जिन्हें आप यूज नहीं करते हैं, उन्हें Uninstall कर देने चाहिए. इससे फोन पर कम लोड पड़ेगा और इसे कूल रखने में मदद मिलेगी.
वैसे तो फोन को यूज करते हुए चार्ज नहीं करना चाहिए. मगर आपका फोन ज्यादा गर्म हो तो भी उसे चार्ज पर ना लगाएं. बल्कि ठंडा होने के बाद चार्जिंग पर लगाए और यूज ना करें.
अगर आप गेमिंग करते हैं, तो निश्चित रूप से फोन ज्यादा गर्म होंगे. ऐसे में आपको फोन कूलर यूज करना चाहिए, जिससे ओवर हीटिंग की दिक्कत से बचा जा सके.