30 Jan 2025
Credit: AI Image
Spam Calls की वजह से बहुत से मोबाइल यूजर्स परेशानी रहते हैं. कई लोग तो साइबर ठगी तक के शिकार हो जाते हैं.
Credit: AI Image
Spam Calls में कॉल्स में कई लोगों को अपनी जिंदगी भर की कमाई तक गंवानी पड़ जाती है.
Credit: AI Image
आपको Spam Calls से निजात पाने का एक कारगर तरीका बताने जा रहे हैं. आइए इसके बारे में जानते हैं.
Credit: AI Image
कई यूजर्स के पास WhatsApp पर भी स्पैम कॉल्स आते हैं. इन्हें भी आसानी से ब्लॉक किया जा सकता है. इसके लिए WhatsApp की सेटिंग्स में बदलाव करना होगा.
Credit: AI Image
पहले WhatsApp को ओपेन करें, इसके बाद यूजर्स को टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट पर क्लिक करना होगा.
Credit: AI Image
इसके बाद यूजर्ज को Settings को ओपेन करना होगा, फिर प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा.
Credit: AI Image
प्रोसेस में आगे बढ़ें वहां Calls का ऑप्शन सिलेक्ट करना होगा. यहां आपको Silence Unknown Callers को ऑन करना होगा.
Credit: AI Image
इसके बाद अनजान नंबर से आने वाले WhatsApp Calls खुद ब खुद म्यूट हो जाएंगी. आप अनजान नंबर से होने वाले साइबर फ्रॉड आदि से खुद को बचा सकेंगे.
Credit: AI Image
WhatsApp के जरिए भी साइबर ठगों ने कई लोगों को शिकार बनाया है. वे कॉल्स या मैसेज से शुरुआत करते हैं.
Credit: AI Image