9 Nov 2024
Credit: AI Image
Spam Calls की वजह से बहुत से लोगों रपरेशान होजाते हैं. यहां आज आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बताने जा रहे हैं.
Credit: AI Image
Android स्मार्टफोन के अंदर एक खास सेटिंग्स मौजूद है. इसको ऑन करके आप Spam Calls से छुटकारा पा सकते हैं.
Credit: AI Image
एंड्रॉयड स्मार्टफोन की यह सेटिंग्स सभी के लिए मौजूद है. आइए इसे एक्टिवेट करने का तरीका जानते हैं.
Credit: AI Image
इसके लिए मोबाइल यूजर्स को फोन में ही डायलपैड ओपेन करना होगा. इसके बाद रिसेंड कॉल्स में जाना होगा.
Credit: AI Image
इसके बाद टॉप राइट में दिए तीन डॉट दिए गए हैं, उस पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स को Block Spam Calls का ऑप्शन खुल जाएगा.
Credit: AI Image
Block Spam Calls पर क्लिक करने के बाद और भी ऑप्शन खुल जाएंगे. इसके बाद Spam Calls के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
Credit: AI Image
आप चाहें तो विज्ञापन या रियल एस्टेट वाली स्पैम कॉल्स को लेकर आने वाली कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं.
Credit: AI Image
यहां यूजर्स को सभी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.
Credit: AI Image
यहां आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन देख सकते हैं और उन्हें ऑन कर सकते हैं. ये सेटिंग्स Vivo हैंडसेट में करके देखी हैं.
Credit: AI Image