Spam Calls से हैं परेशान? फोन की इस सेटिंग्स से मिल जाएगा छुटकारा 

9 Nov 2024

Credit: AI Image

Spam Calls की वजह से बहुत से लोगों रपरेशान होजाते हैं. यहां आज आपको इससे छुटकारा पाने का तरीका बताने जा रहे हैं. 

Spam Calls से परेशान

Credit: AI Image 

Android स्मार्टफोन के अंदर एक खास सेटिंग्स मौजूद है. इसको ऑन करके आप  Spam Calls से छुटकारा पा सकते हैं.

Android फोन में सेटिंग

Credit: AI Image 

एंड्रॉयड स्मार्टफोन की यह सेटिंग्स सभी के लिए मौजूद है. आइए इसे एक्टिवेट करने का तरीका जानते हैं. 

कैसे एक्टिवेट करें ? 

Credit: AI Image 

इसके लिए मोबाइल यूजर्स को फोन में ही डायलपैड ओपेन करना होगा. इसके बाद रिसेंड कॉल्स में जाना होगा.

फॉलो करें ये प्रोसेस 

Credit: AI Image 

इसके बाद टॉप राइट में दिए तीन डॉट दिए गए हैं, उस पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स को Block Spam Calls का ऑप्शन खुल जाएगा. 

तीन डॉट पर क्लिक करें 

Credit: AI Image 

Block Spam Calls पर क्लिक करने के बाद और भी ऑप्शन खुल जाएंगे. इसके बाद Spam Calls के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा. 

इन ऑप्शन को चुनें

Credit: AI Image 

आप चाहें तो विज्ञापन या रियल एस्टेट वाली स्पैम कॉल्स को लेकर आने वाली कॉल्स को भी ब्लॉक कर सकते हैं.

कई और ऑप्शन भी 

Credit: AI Image 

यहां यूजर्स को सभी अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स को ब्लॉक करने का ऑप्शन मिल जाएगा.

अनजान नंबर होंगे ब्लॉक 

Credit: AI Image 

यहां आप अपनी जरूरत के मुताबिक ऑप्शन देख सकते हैं और उन्हें ऑन कर सकते हैं. ये सेटिंग्स Vivo हैंडसेट में करके देखी हैं.

कई ऑप्शन मौजूद  

Credit: AI Image