17 Mar 2024
Spam Calls से बहुत से लोग परेशान हो जाते हैं और Sextortion की वजह से बहुत से लोग अपनी जान गंवा चुके हैं. आज हम आपको एक खास ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको स्पैम कॉल्स से छुटकारा दिलाएगी.
आज के समय में साइबर फ्रॉड के केस बढ़ रहे हैं, जहां आम लोग अनजान नंबर से आने से वाली कॉल्स का शिकार हो जाते हैं. साथ ही अपनी मेहनत की कमाई गंवा देते हैं.
आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपको साइबर फ्रॉड, स्पैम कॉल्स और Sextortion आदि से बचाने का काम करता है.
दरअसल, WhatsApp और स्मार्टफोन की सेटिंग्स के अंदर दो खास ऑप्शन ऐसे हैं, जो आपको इन खतरों से बचाने का काम करते हैं.
WhatsApp को ओपेन करें. इसके बाद टॉप राइट पर दिए गए तीन डॉट वाले ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद सेटिंग्स में जाएं.
WhatsApp की सेटिंग्स के अंदर यूजर्स को प्राइवेसी के ऑप्शन में जाना होगा. इसके बाद Calls पर क्लिक करें, वहां Silence Unknown Callers को ऑन कर दें. ऐसा करने से अनजान नंबर से आने वाली कॉल्स रिंग नहीं करेंगी.
स्पैम कॉल्स को रोसके लिए स्मार्टफोन की सेटिंग्स को ओपेन करें. इसके बाद यूजर्स को फोन कॉल की सेटिंग्स में जाना होगा.
इसके बाद यूजर्स Caller ID And Spam Protection के ऑप्शन पर क्लिक करें. इसके बाद यूजर्स को उसे इनेबल करना होगा.
यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें पहला Block All Spam And Scam Calls और दूसरा Only Block High Risk Scam Calls है, दोनों में से किसी एक को चुन सकते हैं.