15 May 2024
स्मार्टफोन आज की जरूरत है, जिसे शख्स हमेशा अपने पास रखता है. हालांकि कई बार कई यूजर्स Spam Calls आदि से काफी परेशान हो जाते हैं. कई बार तो जरूरी काम भी रोकना पड़ता है.
आज हम आपको एक ऐसी ही खास ट्रिक के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद यूजर्स आसानी से Spam Calls से छुटकारा पा सकते हैं.
Spam Calls से निजात पाने के लिए आपको स्मार्टफोन की सेटिंग्स में जाकर बदलाव करना होगा. आइए इसके बारे में एक-एक करके जानते हैं.
स्मार्टफोन यूजर्स मोबाइल की सेटिंग्स को ओपेन करें. इसके बाद Call Settings में जाएं.
इसके बाद यूजर्स को Block Numbers का ऑप्शन मिलेगा, पर जाएं. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें.
इसके बाद यूजर्स को ऊपर Block Calls from Unknown Numbers का ऑप्शन मिलेगा, उसके सामने दिए गए ऑप्शन को ऑन कर लें.
एक और ऑप्शन Block Spam And Scam Calls का ऑप्शन है, उस पर क्लिक कर दें. इसके बाद यूजर्स को दो ऑप्शन मिलेंगे. इसमें एक ब्लॉक ऑल स्पैम और स्कैम कॉल्स है और दूसरा Only Block High risk Calls है.
हम सलाह देते हैं कि आप Block All Spam And Scam Calls का चुनाव करें. ऐसे में आप साइबर फ्रॉड आदि से भी खुद का बचाव कर सकते हैं.
हमने इस ऑप्शन का इस्तेमाल Samsung Galaxy स्मार्टफोन में किया है. अलग-अलग फोन में ये ऑप्शन अलग-अलग जगह पर हो सकते हैं.