भारत समेत पूरी दुनिया में अधिकतर लोग Apple के IOS और Google के Android ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलने वाले फोन यूज़ करते हैं. ये आपकी सीक्रेट बातें भी सुन सकते हैं.
क्या आप जानते हैं कि फोन असिस्टेंड वॉयस AI फीचर के साथ आते हैं, जो हमारी वॉयस कमांड पर काम करते हैं. यूजर्स बोलकर सवालों के जवाब भी ले सकते हैं.
दरअसल, गूगल वॉयस असिस्टेंड के लिए हैंडसेट को माइक्रोफोन की परमिशन की जरूरत होती है. इसी तरह से फोन पर भी ये परमिशन ऑन हो जाती है.
कभी ध्यान दिया है कि आपके फोन में ये परमिशन ऑन है या नहीं? आज हम आपको ऐसी ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो इसे ऑफ करने में मदद करेगी.
स्मार्टफोन यूजर्स को फोन की सेटिंग्स में जाना होगा. इसके बाद वहां सिक्योरिटी और प्राइवेसी के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद यूजर्स को प्राइवेसी का ऑप्शन मिलेगा, उस पर क्लिक करें. अब यहां स्क्रीन पर कैमरा, माइक्रोफोन और दूसरी डिटेल्स मिलेंगी.
माइक्रोफोन पर क्लिक करके आगे बढ़ेंगे. तो यहां आप देख सकेंगे कि कौन-कौन से ऐप्लीकेशन माइक्रोफोन का यूज़ कर रहे हैं.
गूगल के अलावा अगर कोई अन्य ऐप भी आपके माइक्रोफोन को ट्रैक कर रहा है, तो उसकी परमिशन भी रिमूव कर सकते हैं. हमने इस ट्रिक्स का यूज़ का सैमसंग गैलेक्सी नोट 20 अल्ट्रा में किया है.
दरअसल, गूगल और कई बड़ी कंपनियां दावा करती हैं कि वे इस डेटा को किसी के साथ शेयर नहीं करती हैं. साथ ही एक सीमित समय के बाद इन्हें डिलीट करने दावा भी करती हैं.