AI सर्विसेस नहीं यूज कर पाएंगी आपका डेटा, इस तरह से रोक सकते हैं

3 June 2024

AI का इस्तेमाल धीरे-धीरे बढ़ रहा है. आने वाले समय में इस टेक्नोलॉजी का इस्तेमाल आम हो जाएगा. इंटरनेट की तरह ही हमें ये भी हर जगह नजर आएगी. 

बढ़ रहा है AI का यूज 

AI के बढ़ते दायरे की वजह से डेटा प्राइवेसी बहुत से लोगों के लिए चिंता का विषय है. हम सभी जानते हैं कि AI को ट्रेन करने के लिए हमारा डेटा इस्तेमाल किया जाता है. 

आपका डेटा यूज करता है AI 

जब हम किसी सर्विस को साइनअप करते हैं, तो वो हमसे डेटा को लेकर कुछ परमिशन लेती हैं. इसी डेटा से AI को ट्रेनिंग दी जा रही है. 

AI को मिलती है डेटा से ट्रेनिंग 

अगर आप भी अपने डेटा को लेकर चिंतित हैं, तो हम आपको कुछ तरीकों के बारे में बताएंगे, जिससे आप अपने डेटा को सेफ रख सकते हैं. 

कैसे सेफ रख सकते हैं अपना डेटा

ध्यान रहे कि किसी भी AI से आपने अब तक जो डेटा शेयर किया है, वो उनके पास रहेगा. आप भविष्य में उन्हें अपना डेटा इस्तेमाल करने से रोक सकते हैं. 

इस बात का रखें ध्यान 

Google Gemini को रोकने के लिए आपको ब्राउजर में Gemini ओपन करना होगा. इसके बाद एक्टिविटी पर क्लिक करना होगा और Disable Dropdown मेन्यू में जाना होगा.

Gemini से ऐसे रोक सकते हैं

यहां आपको ऑप्शन मिलेगा, जिसकी मदद से आप Gemini की एक्टिविटी को रोक सकते हैं या फिर कन्वर्सेशन डेटा को डिलीट कर सकते हैं.

डिलीट कर पाएंगे हिस्ट्री 

OpenAI यूजर्स को अपना डेटा मैनेज करने का ऑप्शन देता है. यूजर्स अपने कंटेंट को फ्यूचर मॉडल ट्रेनिंग से अलग कर सकते हैं. 

OpenAI में क्या कर सकते हैं? 

ChatGPT पर ऐसा करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा. डेटा सेंटर में जाकर उन्हें चैट हिस्ट्री और ट्रेनिंग को डिसेबल करना होगा. 

ChatGPT पर मिलता है विकल्प

Copilot को रोकने के लिए आपको डैशबोर्ड पर जाना होगा. फिर आपको डेटा कंट्रोल सेटिंग में जाकर डेटा कलेक्शन को ऑफ करना होगा.

Copilot ऐसे करें सेटिंग