ऐसे WhatsApp Message पर ना करें क्लिक, खाली हो जाएगा बैंक अकाउंट

04 Apr 2025

WhatsApp दुनिया भर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. यही वजह है कि स्कैमर्स के लिए भी ये प्लेटफॉर्म काफी पसंदीदा बना जाता है.

दुनिया भर में होता है यूज 

स्कैमर्स कई तरह से लोगों को ठगने के लिए इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हैं. ऐसा ही एक तरीका Apk File के जरिए सेंधमारी का है. 

स्कैमर्स भी करते हैं टार्गेट 

दरअसल, स्कैमर्स इस तरह की फाइल्स लोगों को भेजते हैं. उन्हें ये फाइल्स किसी मैसेज, इन्वेस्टमेंट प्लान या किसी दूसरे रूप में भेजी जाती हैं. 

मैसेज में भेजते हैं ऐसे लिंक

स्कैमर्स लोगों से कहते हैं उन्हें इस Apk फाइल को डाउनलोड करना होगा और उसे लॉन्च करना होगा. इन्हें लॉन्च करने का मतलब इंस्टॉल करना है. 

इंस्टॉल करने के लिए कहते हैं 

इंस्टॉल करते हुए ये आपसे कुछ जरूरी परमिशन मांगते हैं. जैसे ही आप इन्हें वो जरूरी परमिशन देते हैं, ये ऐप्स अपना काम करना शुरू कर देते हैं. 

चाहिए होती है जरूरी परमिशन

Apk फाइल के रूप में स्कैमर्स फर्जी ऐप्स को भेजते हैं, जो देखने में असली जैसे होते हैं. ये ऐप्स ना सिर्फ आपका डेटा चुराते हैं, बल्कि आपका अकाउंट भी खाली कर सकते हैं. 

खाली कर सकते हैं अकाउंट 

अगर आपको भी कभी किसी अनजान नंबर से या फिर जानने वाले से किसी Apk फाइल का लिंक आता है, तो उस पर क्लिक ना करें. 

ना करें ये गलती 

ऐसी फाइल्स को डाउनलोड ना करना ही आपके लिए बेहतर होगा. क्योंकि इस लिंक के जरिए कोई स्पाईवेयर या मैलवेयर आपके फोन में इंस्टॉल किया जा सकता है.

छिपे होते हैं मैलवेयर 

इन फाइल्स को पहचानना बहुत ही आसान है. इनके अंत में .Apk होता है. जैसी फोटोज के अंत में JPEG, PNG आदि होता है. 

कैसे करें इनकी पहचान?