Hidden camera GettyImages 2008173548ITG 1735896919309

दीवार घड़ी में हो सकता है Spy Camera, इंटरनेट पर लीक कर देगा पर्सनल वीडियो

AT SVG latest 1

06 Jan 2024

Credit: Getty

Hidden camera GettyImages 1296476991ITG 1735896916941

टेक्नोलॉजी ने काफी ऊंचा मुकाम हासिल कर लिया है, जिसके बाद कई गैजेट को नैनो फॉर्मेट में तैयार किया जा चुका है. ऐसा ही गैजेट Spy Camera या Hidden Camera है.

आ गए हैं छोटे स्पाई कैमरे

Credit: Getty

Hidden camera bernard hermant IhcSHrZXFs4 unsplashITG 1735897032547

शरारती या क्रिमिनल मानसिकता वाले लोग कई बार चोरी-छिपे दूसरे का प्राइवेट मूमेंट का वीडियो रिकॉर्ड कर लेते हैं.

वीडियो कर लेते हैं रिकॉर्ड 

Credit: unsplash

Hidden camera marcus urbenz ueucI7YmG6g unsplashITG 1735897035286

इसके बाद वे उस वीडियो की मदद से ब्लैकमेलिंग या फिर उसे इंटरनेट आदि पर शेयर कर सकते हैं. 

ब्लैकमेल या इंटरनेट 

Credit: unsplash

Hidden camera bernard hermant IhcSHrZXFs4 unsplashITG 1735897032547

स्पाई या हिडन कैमरा कई जगह पर छिपा हुआ हो सकता है. इसमें वॉल क्लॉक (दीवार पर टंगी घड़ी), चार्जर, हेलमेट, बल्ब और फायर अलार्म में छिपा हो सकता है. 

इन जगाहों पर हो सकता है कैमरा 

Credit: unsplash

Hidden camera abigail low bY3mrCYI2KM unsplashITG 1735897029347

ऐसी किसी भी परेशानी से बचाव के लिए जरूरी है कि आप याद रखें कि कहां-कहां हिडन या स्पाई कैमरा हो सकता है. 

कहां हो सकता है कैमरा 

Credit: Credit name

Hidden camera waldemar hoHRDExaLiY unsplashITG 1735897037933

आज यहां आपको कुछ ऐसी ट्रिक्स और जगह बताने जा रहे हैं, जहां स्पाई या छिपा हुआ कैमरा हो सकता है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.

कैसे खोजें छिपा कैमरा 

Credit: Credit name

Hidden camera GettyImages 2008173548ITG 1735896919309

स्पाई या हिडन कैमरा को डिटेक्ट करना बहुत ही आसान है. इसके लिए आप कुछ खास ट्रिक्स का इस्तेमाल कर सकते हैं.

स्पाई कैमरे को ऐसे करें डिटेक्ट 

Credit: Getty

Hidden camera GettyImages 1296476991ITG 1735896916941

इसके लिए आप पूरे कमरे या वॉशरूम आदि का लाइट को ऑफ करें. इसके बाद फोन के कैमरा को ऑन करें और फिर उसे पूरे रूम के अंदर घुमाकर देखें.

फोन कैमरा यूज करें 

Credit: Getty

Hidden camera bernard hermant IhcSHrZXFs4 unsplashITG 1735897032547

रूम में अगर कहीं पर कोई रेड लाइट या कोई अन्य लाइट ब्लिंक होती है, तो वहां स्पाई कैमरा छिपा हो सकता है. 

देखें लाइट का साइन 

Credit: unsplash

Hidden camera waldemar hoHRDExaLiY unsplashITG 1735897037933

स्पाई या हिडन कैमरा को डिटेक्ट करने के लिए डिटेक्टर टूल्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. बाजार में कई टूल्स मिल जाएंगे.

टूल्स का इस्तेमाल करें 

Credit: unsplash