22 February, 2023 By: Aajtak

बडे़ काम का है ये फीचर, ऑन करते ही दो ऐप्स कर पाएंगे एक साथ यूज

बड़े काम का है ये फीचर

Split Screen एक ऐसा फीचर है, जो यूजर को एक साथ दो अलग-अलग ऐप्लिकेशन यूज करने की आजादी देता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

नहीं चेंज करनी पड़ेगी स्क्रीन

इसके लिए यूजर को बार-बार स्क्रीन चेंज करने की जरूरत नहीं होती है. बल्कि यूजर्स एक साथ दोनों ऐप्स को यूज कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

Heading 3

यूज करना होगा Split Screen

ऐसा करने के लिए उन्हें एंड्रॉयड फोन्स में मिलने वाले Split Screen फीचर को यूज करना होगा. 

Pic Credit: urf7i/instagram

एंड्रॉयड फोन्स में मिलता है फीचर

वैसे तो ये फीचर बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस- जैसे लैपटॉप या डेस्कटॉप में आता था, लेकिन अब ये फोन्स में भी मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

मल्टी विंडो के नाम से भी होता है

कुछ स्मार्टफोन्स में आपको ये फीचर मल्टी विंडो के नाम से मिलता है. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कैसे काम करेगा फीचर? 

इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आपको उस ऐप को ओपन करना होगा, जिसे आप इस मोड में यूज करना चाहते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

दो ऐप्स साथ में करेंगे काम

फिर रिसेंट टैब में जाना होगा और उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. ऐसा करते ही आपको स्प्लिट विंडो या मल्टी विंडो का ऑप्शन मिलेगा.

Pic Credit: urf7i/instagram

Heading 3

आधी-आधी विंडो में कर पाएंगे यूज

इसके बाद आप दूसरे ऐप को भी इसी तरह के आधी विंडो में यूज कर सकते हैं. 

Pic Credit: urf7i/instagram

कुछ ऐप्स नहीं करते काम

ध्यान रहे कि सभी ऐप्स मल्टी विंडो सपोर्ट के साथ नहीं आते हैं. हो सकता है आप किसी ऐप को इस मोड में यूज करना चाहें, तो वो काम ना करें.

Pic Credit: urf7i/instagram