Split Screen एक ऐसा फीचर है, जो यूजर को एक साथ दो अलग-अलग ऐप्लिकेशन यूज करने की आजादी देता है.
इसके लिए यूजर को बार-बार स्क्रीन चेंज करने की जरूरत नहीं होती है. बल्कि यूजर्स एक साथ दोनों ऐप्स को यूज कर सकते हैं.
ऐसा करने के लिए उन्हें एंड्रॉयड फोन्स में मिलने वाले Split Screen फीचर को यूज करना होगा.
वैसे तो ये फीचर बड़ी स्क्रीन वाले डिवाइसेस- जैसे लैपटॉप या डेस्कटॉप में आता था, लेकिन अब ये फोन्स में भी मिलता है.
कुछ स्मार्टफोन्स में आपको ये फीचर मल्टी विंडो के नाम से मिलता है.
इसे यूज करने के लिए सबसे पहले आपको उस ऐप को ओपन करना होगा, जिसे आप इस मोड में यूज करना चाहते हैं.
फिर रिसेंट टैब में जाना होगा और उस ऐप पर लॉन्ग प्रेस करना होगा. ऐसा करते ही आपको स्प्लिट विंडो या मल्टी विंडो का ऑप्शन मिलेगा.
इसके बाद आप दूसरे ऐप को भी इसी तरह के आधी विंडो में यूज कर सकते हैं.
ध्यान रहे कि सभी ऐप्स मल्टी विंडो सपोर्ट के साथ नहीं आते हैं. हो सकता है आप किसी ऐप को इस मोड में यूज करना चाहें, तो वो काम ना करें.