By: Aajtak.in
स्मार्टफोन पर इंटरनेट से लेकर गेमिंग और Web Stories आदि देखते हैं. अगर फोन की स्पीड स्लो हो जाए तो परेशानी का सामना करना पड़ता है.
आज कुछ ऐसी ही स्पेशल टिप्स और ट्रिक्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें फॉलो करने के बाद पुराने स्मार्टफोन की स्पीड बूस्ट की जा सकती है.
स्मार्टफोन के हैंग या स्लो होने पर उसे तुरंत रिस्टार्ट कर लेना चाहिए. रिस्टार्ट करने से रैम पर लोड कम हो जाता है और फोन को स्पीड मिलेगी.
कई फोटो और वीडियो ऐसे होते हैं, जो स्टोरेज भरते हैं. स्टोरेज फुल होने से फोन हैंग होता है, इसलिए गैर जरूरी कंटेंट डिलीट कर दें.
स्मार्टफोन में मौजूद ऐप्स को मंथली रिव्यू करना चाहिए और इस्तेमाल न होने वाले ऐप्स अनइंस्टॉल करने चाहिए.
स्मार्टफोन में बेहतर स्पीड और बैटरी बैकअप पाने के लिए जरूरी है कि उसमें हैवी एनिमेशन वाला वॉलपेपर न लगाएं.
स्मार्टफोन में अगर कम रैम और स्टोरेज है तो यूजर्स लाइट ऐप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के लाइट ऐप हैं.
इन प्रोडक्ट में गर्म हवा को ठंडा करने के लिए घांस या गत्ते से बने पैड एक प्रकार के पैड का इस्तेमाल होता है. यह पानी की मदद से गर्म हवा को ठंडा करता है.
गूगल प्ले स्टोर पर कुछ क्लीनर ऐप हैं, जो बैकग्राउंड में चलने वाले ऐप्स को हटा देता है. कैशे भी क्लियर कर देता है.
स्मार्टफोन की स्पीड काफी स्लो है तो आखिर में एक बार फोन को factory reset कर लें. इससे पहले स्टोरेज का बैकअप जरूर बना लें.