1 july 2024
WhatsApp दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इसका इस्तेमाल मैसेजिंग, कॉलिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग में होता है.
हालांकि, इस प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए भी कर रहे हैं. स्कैमर्स कॉलिंग और टेक्स्टिंग दोनों का इस्तेमाल करके लोगों को ठग रहे हैं.
कई बार देखा गया है कि स्कैमर्स लोगों को WhatsApp Video Call करते हैं. इस कॉल को रिसीव करते ही स्कैमर्स लोगों का एक अश्लील वीडियो बना लेते हैं.
इसके बाद स्कैमर्स उस वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर लोगों से पैसे वसूलते हैं. ऐसे स्कैम को सेक्सटॉर्शन कहा जाता है.
अगर आप इस तरह के किसी स्कैम में नहीं फंसना चाहते हैं, तो आपको WhatsApp की एक सेटिंग को ऑन कर लेना चाहिए.
हम बात कर रहे हैं Unknown Calls को साइलेंट करने की. इस फीचर को ऑन करने की वजह से किसी अनजान कॉल के आने पर फोन रिंग नहीं होगा.
इससे आप कॉल उठाने से बच जाएंगे. इस कॉल की जांच करके आप दोबारा संपर्क कर सकते हैं, लेकिन गलती से ये कॉल फ्रॉड्स की निकली तो आप फंस जाएंगे.
इससे बचने के लिए WhatsApp Unknown Calls को साइलेंट करने का फीचर देता है. इस फीचर को यूज करने के लिए आपको वॉट्सऐप ओपन करना होगा.
इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा. यहां आपको कई सारे ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें से आपको Privacy पर क्लिक करना होगा.
अब आपको स्क्रॉल करते हुए नीचे आना होगा, जहां आपको Calls का विकल्प दिखेगा. इस पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको Silence Unknow Calls का विकल्प मिलेगा. आपको इस फीचर को इनेबल करना होगा, जो बाय डिफॉल्ट डिसेबल रहता है.