WhatsApp चैट्स ना हों लीक, तुरंत ऑन कर लें सेटिंग्स, वर्ना पछताएंगे...

By: Aajtak.in

क्या कोई आपकी WhatsApp Chats लीक कर सकता है? वैसे इसका जवाब आपके वॉट्सऐप अकाउंट की सेटिंग पर निर्भर करता है.

यानी अगर आपने सभी सेटिंग्स को ठीक तरीके से किया हो और सभी सावधानी रखें, तो शायद ही कोई आपकी चैट्स को लीक कर पाएगा.

फिर भी हम कुछ महत्वपूर्ण प्वाइंट्स पर चर्चा कर रहे हैं, जिसमें से एक बैकअप के जरिए चैट लीक करने का है.

WhatsApp ने इसकी प्रोटेक्शन के लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन जोड़ा है, लेकिन डिफॉल्ट रूप से ये सेटिंग ऑफ रहती है.

अगर आप अपने चैट बैकअप को सुरक्षित रखना चाहते हैं, तो आपको इसके लिए एंड-टू-एंड एन्क्रिप्शन ऑन करना होगा.

WhatsApp की मानें तो इस सेटिंग के ऑन होने के बाद ना तो WhatsApp ना ही Google आपके चैट बैकअप को पढ़ सकता है.

इसे ऑन करने के लिए आपको सबसे पहले WhatsApp Setting पर जाना होगा, जो टॉप कॉर्नर पर दिए तीन डॉट्स पर क्लिक करने से आती है.

यहां सेटिंग में आपको Chats का ऑप्शन मिलेगा. इस पर क्लिक करने पर Chat Backup का विकल्प दिखेगा.

इस पर टैप करते ही आपको कई ऑप्शन दिखेंगे, जिसमें End-to-End Encrypted Backup भी मिलेगा. ये सेटिंग डिफॉल्ट रूप से ऑफ रहती है, आपको इसे ऑन करना होगा.

इसे ऑन करके लिए आपको एक पासवर्ड क्रिएट करना होगा. इस पासवर्ड को आपको याद रखना होगा क्योंकि चैट बैकअप के लिए इसकी जरूरत पड़ेगी.