WhatsApp पर ऐसे भेज सकते हैं वीडियो नोट्स, बहुत आसान है तरीका 

18 Oct 2024

वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस प्लेटफॉर्म पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं. 

दुनियाभर में होता है इस्तेमाल 

वैसे तो इसकी शुरुआत एक इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म के तौर पर हुई थी, लेकिन अब आप इस पर कॉलिंग, मैसेजिंग और डॉक्यूमेंट शेयरिंग समेत कई काम कर सकते हैं.

कई फीचर्स मिलते हैं 

हाल में कंपनी ने इस पर Video Note का फीचर जोड़ा है. वैसे तो इस फीचर पर कंपनी लंबे समय से काम कर रही थी, जिसे हाल में रिलीज किया गया है. 

Video Note का फीचर आया

आप बहुत ही आसानी से किसी को WhatsApp पर वीडियो नोट्स भेज सकते हैं. कंपनी ने इस फीचर को लाइव कर दिया है. 

आसान है इस्तेमाल करना 

इसके लिए आपको WhatsApp पर कोई चैट ओपन करनी होगी. फिर आपको कैमरे पर लॉन्ग प्रेस करना होगा, जिसके बाद ये फीचर एक्टिव हो जाएगा. 

ओपन करनी होगी कोई चैट 

आप चाहें, तो लॉक के ऑप्शन पर टैप करके वीडियो को आसानी से रिकॉर्ड कर सकते हैं. इस फीचर की मदद से आप किसी से वीडियो चैट कर पाएंगे.

रिकॉर्ड कर सकेंगे वीडियो 

आपको सिर्फ अपना मैसेज वीडियो नोट्स में भेजना होगा. इसके जरिए आप 60 सेकेंड तक का वीडियो नोट रिकॉर्ड कर सकते हैं. 

60 Sec का वीडियो होगा रिकॉर्ड

जैसे ही आप कैमरे पर लॉन्ग प्रेस करेंगे. एक काउंटडाउन के साथ वीडियो रिकॉर्डिंग शुरू होगी. आप चाहें, तो रिकॉर्डिंग को फ्रंट और रियर कैमरे पर स्विच कर सकते हैं. 

कैसे शुरू होगा प्रॉसेस? 

ये फीचर वीडियो चैट करने वालों के लिए अच्छा ऑप्शन है. या फिर आप टाइपिंग की जगह पर भी इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. 

बड़े काम का है ये फीचर