17 June 2024
Bakrid 2024: आज पूरी दुनिया में ईद को मनाया जा रहा है. भारत में यह 17 जून 2024 यानी सोमवार है. इस त्योहार को Eid-al-Adha के नाम से भी जानते हैं.
इस्लामिक कैलेंडर (Islamic Calendar) के अनुसार, यह जुल हिज्जा के दसवें दिन बड़े धूमधाम के साथ मनाया जाता है.
WhatsApp से ईद स्पेशल स्टिकर भेजना बहुत ही आसान है. इसके लिए यूजर्स को किसी एक चैट को ओपेन करना होगा. इसके बाद यूजर्स को इमोजी वाले ऑप्शन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद वह स्टिकर वाले ऑप्शन पर जाएं, उसके पास दिए गए + के आइकन पर क्लिक करें. वहां अगर आपके फोन में पहले से बकरीद स्टिकर मौजूद है, तो आप उसे इस्तेमाल कर सकते हैं.
अगर आपके पास बकरीद स्पेशल स्टिकर मौजूद नहीं हैं, तो Play Store से ईद स्पेशल स्टिकर पैक डाउनलोड कर सकते हैं.
Play Store से Sticker.ly- sticker maker मौजूद है. इस ऐप पर पहले से कई स्टिकर मौजूद हैं, जिन्हें आप इस्तेमाल कर सकते हैं.
Play Store पर खुद का स्टिकर बनाने के लिए Sticker.ly- sticker maker को ओपेन करना होगा. इसके बाद बॉटम में + के आइकन पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आप फोन में मौजूद किसी भी फोटो या वॉलपेपर का इस्तेमाल करके, उसका स्टिकर या पोस्टर तैयार कर सकते हैं.
इस ऐप पर फोटो के अलावा आप खुद का टैक्स्ट भी लिख सकते हैं. यहां आप टेक्स्ट का साइज और स्टाइल भी चेंज कर सकते हैं.