13 Nov 2024
वॉट्सऐप दुनियाभर में सबसे ज्यादा इस्तेमाल होने वाला इंस्टैंट मैसेजिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर आपको कई सारे फीचर्स मिलते हैं.
ऐसा ही एक फीचर WhatsApp Status का है. इस फीचर की मदद से आप अपनी मर्जी का कुछ भी स्टेटस पर पोस्ट कर सकते हैं.
आप दूसरों के स्टेटस भी देख सकते हैं. हालांकि, किसी का WhatsApp Status चेक करने पर उसे पता चल जाता है.
अगर आप चाहते हैं कि किसी का WhatsApp Status चेक करने पर उसे आपके बारे में पता ना चले, तो आपको एक सेटिंग ऑफ करनी होगी.
इसके लिए आपको सबसे पहले WhatsApp को लॉन्च करना होगा. ऐप लॉन्च होने के बाद आपको टॉप राइट कॉर्नर पर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको Setting में जाना होगा. यहां आपको कई सारे विकल्प मिलेंगे, जिसमें आपको Privacy के विकल्प पर क्लिक करना होगा.
इसके बाद आपको Read Receipts को ऑफ करना होगा. इस सेटिंग को ऑफ करते ही आपके किसी के भी स्टेटस को चेक करेंगे, तो उसे पता नहीं चलेगा.
इतना ही नहीं आपके मैसेज रीड करने पर दूसरे यूजर को ब्लू टिक भी दिखाई नहीं देगा. हालांकि, आपका स्टेटस भी कोई देखेगा, तो आपको इसकी जानकारी नहीं होगी.
ऐसे में WhatsApp Status लगाते हुए आपको प्राइवेसी में जाकर Read Receipts की सेटिंग को ऑन करना होगा, जिससे आपको सारी डिटेल्स मिलेंगी.