फ्री में देखें India vs England का लाइव मैच, करना होगा ये काम 

29 Oct 2023

Aajtak.in

India vs England Match: आज इंडिया और इंग्लैंड के बीच धुआंधार मैच होने जा रहा है. आज दोपहर 2 बजे से शुरू होने जा रहे, इस मैच को आसानी से लाइव देख सकते हैं. 

आज है इंडिया का मैच 

मैन्स वर्ल्ड क्रिकेट का आज 29वां वन डे मैच है. इसके लिए दोनों टीम ने तैयारी की है. जहां भारत अभी तक इस टूर्नामेंट में एक भी बार मैच नहीं हारी है, वहीं इंग्लैंड ने अभी सिर्फ एक मैच में जीत दर्ज की है. 

वर्ल्ड का कप का 29वां मैच 

स्मार्टफोन पर India vs England लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर्स को ऐप इंस्टॉल करना होगा. इस ऐप का नाम Disney+Hotstar App है, इस पर लाइव मैच देखे जा सकते हैं. 

मोबाइल पर कैसे देंखें? 

सोशल मीडिया दिग्गज प्लेटफॉर्म Meta ने वर्ल्ड कप 2023 की कवरेज के लिए  ICC के साथ पार्टनरशिप की है. ऐसे में लाइव मैच को Instagram, WhatsApp, Facebook, और Threads पर लाइव देख सकेंगे. 

सोशल मीडिया ऐप पर भी लाइव 

टीवी पर India vs England लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए यूजर्स को या तो टीवी में Disney+Hotstar App इंस्टॉल करना होगा. स्मार्ट टीवी पर Disney+Hotstar की मदद से लाइव मैच के लिए सब्सक्रिप्शन प्लान लेना होगा. 

टीवी पर कहां देखें मैच 

Disney+Hotstar के दो प्रकार के प्लान हैं, जो Super और  Premium नाम से हैं. सुपर का एनुअल प्लान 899 रुपये का है, जबकि प्रीमियम के लिए 1499 रुपये एनुअल खर्च करने होंगे. प्रीमियम का 299 रुपये का मंथली प्लान भी ले सकते हैं. 

Disney+Hotstar का प्लान 

Disney+Hotstar के Super प्लान में यूजर्स को सिर्फ दो डिवाइस में लॉगइन करने की सुविधा मिलती है. वहीं प्रीमियम में 4K वीडियो क्वालिटी मिलती है. 

Super व Premium के फायदे 

टीवी पर India vs England लाइव क्रिकेट मैच देखने के लिए Star Sports चैनल्स को लगाना होगा. यहां दोपहर 2 बजे से लाइव क्रिकेट मैचे देख सकेंगे. 

किस चैनल पर देखें लाइव? 

ऑनलाइन सर्चिंग के दौरान अगर आपके पास क्रिकेट मैच का फ्री टिकट देने का जैसा ऑफर आता है, तो उस पर आंख बंद करके यकीन ना करें. ये साइबर फ्रॉड हो सकता है. 

रखें ध्यान