16 Feb, 2023 By: Aaj Tak Tech

मोबाइल डेटा हो जाता है तेजी से खत्म? बस बंद कर दें ये सेटिंग

क्या आपका भी मोबाइल डेटा बिना आपकी जानकारी के तेजी से खत्म हो जाता है?

बहुत से यूजर्स इस तरह की समस्या से परेशान रहते हैं. उनका इंटरनेट कई बार तेजी से खत्म हो जाता है. 

वैसे तो इंटरनेट खत्म होने की कई वजह हो सकती हैं, लेकिन एंड्रॉयड स्मार्टफोन में ऐप्स का अपडेट एक प्रमुख वजह है.हालांकि, अच्छी बात यह है कि आप इस सेटिंग को डिसेबल कर सकते हैं.

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने एंड्रॉयड स्मार्टफोन या फिर टैबलेट में Google Play Store पर जाना होगा. 

यहां यूजर्स को प्रोफाइल आइकन पर जाना होगा, जो स्क्रीन के दाईं ओर होगा. इस पर क्लिक करके यूजर्स को ड्रॉप-डाउन मेन्यू ओपन करना होगा. 

यहां कई सारे ऑप्शन दिए गए होंगे, जिसमें से यूजर्स को Network Preference पर जाना होगा और उसे एक्सपैंड करना होगा. 

यूजर्स को यहां पर Auto-Update Apps का ऑप्शन मिलेगा, जिसमें आपके पास तीन विकल्प होंगे.

यहां आपको Over Any Network, Over Wi-Fi Only और Don't Auto-update Apps का ऑप्शन मिलेगा. 

ऑटो अपडेट को बंद करने के लिए यूजर्स को तीसरे ऑप्शन को चुनना होगा. इस तरह से आप सभी डाउनलोडेड ऐप्स के लिए ऑटो अपडेट के ऑप्शन को बंद कर सकते हैं.