02 AUG 2024
Credit:Getty
RO (Reverse Osmosis) और वॉटर प्यूरीफायर बहुत से लोगों के घरों में लगा होता है. इसका इस्तेमाल पानी को साफ करने और खारे पानी को पीने लायक बनाने के लिए किया जाता है.
Credit:Getty
RO और वॉटर प्यूरीफायर अपने प्रोसेस में दो तरह के पानी को बाहर निकालते हैं. इसमें एक पानी को यूज किया जाता है, जबकि दूसरा पानी वेस्ट होता है.
Credit:Getty
RO से निकलने वाले वेस्ट पानी को अक्सर लोग ऐसे ही नाली में बहा देते हैं, जबकि यह काफी काम आ सकता है.
Credit:Getty
RO या वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाला पानी कई जगह पर आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आप पानी बचा सकते हैं. आइए इसके इस्तेमाल के बारे में जानते हैं.
Credit:Getty
RO या वॉटर प्यूरीफायर से वेस्ट के रूप में निकलने वाले पानी को बाल्टी या फिर किसी टंकी में स्टोर किया जा सकता है.
Credit:Getty
RO या वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी को घर क्लीनिंग में आसानी से इस्तेमाल किया जा सकता है. इसे घर में पौंछा या बाथरूम आदि की धुलाई में यूज कर सकते हैं.
Credit:Getty
वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाले पानी को कपड़े आदि धोने में किया जा सकता है. हालांकि एक बार पानी का PH चेक कर लें.
Credit:Getty
RO या वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी को बर्तन आदि की धुलाई में इस्तेमाल किया जा सकता है. ऐसे में आप कई लीटर पानी की बचत कर सकते हैं.
Credit:Getty
RO या वॉटर प्यूरीफायर से निकलने वाले वेस्ट पानी को पौधों आदि में डाल सकते हैं. पहले कुछ दिन पानी डालकर चेक कर लें, कि वह आपके पौधों के लिए अच्छा है या नहीं.
Credit:Getty