AC का पानी बचाने का परफेक्ट तरीका, आनंद महिंद्रा भी हैं इस ट्रिक के फैन 

08 Aug 2024

credit: Getty

मानसून और बारिश के इस मौसम में कई लोगों को भारी उमस का सामना करना पड़ता है. उमस से राहत पाने का AC एक परफेक्ट तरीका है.

मानसून और बारिश 

credit: Getty

अगर आप भी AC से निकलने वाले पानी को यूं ही बरबाद कर देते हैं, तो आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.

AC से निकलता है पानी  

credit: Getty

अगर आप भी AC से निकलने वाले पानी को यूं ही बरबाद कर देते हैं, तो आज हम आपको एक खास तरीका बताने जा रहे हैं.

यूं ही ना करें बरबाद 

credit: Getty

आज आपको AC से निकलने वाले पानी के बारे में बताने जा रहे हैं. इस पानी को कपड़े धुलाई, घर की सफाई आदि में इस्तेमाल किया जा सकता है.

बड़े काम ये पानी

credit: Getty

आज आपको AC से निकलने वाली पानी को स्टोर करने का परफेक्ट तरीका बताने जा रहे हैं. इसको लेकर आनंद महिंद्रा ने जानकारी दी थी. 

पानी स्टोर करने का बेस्ट तरीका  

credit: Getty

इस साल की शुरुआत में आनंद महिंद्रा ने X प्लेटफॉर्म (पुराना नाम Twitter) पर एक पोस्ट को रिशेयर किया था. यहां दिखाया था कि AC से निकलने वाली पानी को कैसे स्टोर किया है.

आनंद महिंद्रा ने रिपोस्ट किया

इस पोस्ट में बताया कि AC से निकलने वाली पानी को स्टोर करने के लिए एक पाइप का इस्तेमाल किया है. यह वो पाइप होते हैं, जो घर के ड्रेनेज में यूज होते हैं.

पानी स्टोरेज का तरीका 

इस पाइप को AC के पास लगाया, जिसमें नीचे की तरफ एक टोटी को लगाया. वहां AC से निकलने वाले पानी को उसके अंदर डाल दिया. ऐसे में AC से निकलने वाली पानी उसमें स्टोर हो गया. 

पाइप में लगाई टोटी

जब भी इस पानी को धुलाई या घर की सफाई आदि में इस्तेमाल करना होता, तो उसमें लगी टोटी को ओपेन करके पानी को निकाला जा सकता है.

टोटी से काम हुआ आसान