साइबर ठगों के सावधान! सुरक्षा के लिए जान लें ये 10 टिप्स

3 Nov 2024

Credit: AI Image

साइबर ठगों के नए-नए केस सुनने और पढ़ने को मिल रहे हैं. साइबर स्कैमर्स लोगों को ठगने के लिए अलग-अलग तरकीब लगाते हैं. 

साइबर ठगों के कई केस 

Credit: AI Image 

यहां आज आपको साइबर ठगों से बचाव के लिए कुछ जरूरी टिप्स बताने जा रहे हैं. आइए इनके बारे में एक-एक करके जानते हैं.

साइबर ठगी से ऐसे बचें  

Credit: AI Image 

बैंक खाते या अन्य वर्जुअल अकाउंट को सेफ रखने के लिए जरूरी है कि किसी के साथ भी वन टाइम पासवर्ड (OTP) शेयर ना करें.

शेयर ना करें OTP

Credit: AI Image 

ऑनलाइन सर्वे या कैशबैक आदि के चक्कर में कभी भी अपनी पर्सनल डिटेल्स और बैंक डिटेल्स आदि को शेयर ना करें. यहां फोन नंबर, मोबाइल नंबर और डेट ऑफ बर्थ आदि ना बताएं.

जरूरी डिटेल्स शेयर ना करें 

Credit: AI Image 

साइबर सेफ्टी के लिए जरूरी है कि अनचाहे Email, टेक्स्ट, या अनजान सोर्स से आने वाले मैसेज में दिए गए लिंक पर क्लिक न करें. साथ ही अटैचमेंट डाउनलोड करने से बचना चाहिए.

फिशिंग घोटालों से सावधान 

Credit: AI Image 

साइबर ठगी से खुद को बचाने के लिए जरूरी है कि किसी ईमेल्स पर भरोसा करने से पहले सेंडर का नाम आदि और उसकी स्पेलिंग चेक कर लें. 

ईमेल एड्रेस चेक करें 

Credit: AI Image 

इंटरनेट की दुनिया में वेबसाइट तैयार करना बहुत ही आसान है. साइबर ठग कई बार असली वेबसाइट जैसा नाम और डिजाइन कॉपी कर लेते हैं. 

फेक वेबसाइट से सावधान 

Credit: AI Image 

फेक वेबसाइट की मदद से विक्टिम को धोखा देते हैं. इसके बाद वे पेमेंट या जरूरी डिटेल्स को चोरी कर लेते हैं. इसके बाद बैंक खाता खाली कर देते हैं.

फेक वेबसाइट से धोखा

Credit: AI Image 

साइबर ठगों और स्कैमर्स से बचने के लिए जरूरी है कि आप फेक ऐप से सावधान रहें. ये फेक ऐप आपके मोबाइल से OTP आदि चोरी कर सकते हैं. 

फेक ऐप से सावधान 

Credit: AI Image