26 Aug 2025
Credit: ITG
पिछले हफ्ते Googe ने एक अपडेट जारी किया, जिसके बाद लोगों की कॉलिंग स्क्रीन बदल गई है. ये अपडेट Google Phone ऐप के लिए जारी किया गया था.
Credit: Unsplash
गूगल के इस अपडेट बाद सोशल मीडिया मीम्स और लोगों की शिकायतों से भर गया. लोग इस बात की शिकायत कर रहे थे कि कंपनी ने बिना जानकारी के ऐप को अपडेट किया.
Credit: Unsplash
अमूमन कंपनियां किसी ऐप को अपडेट करने के पहले लोगों को इसकी जानकारी देती हैं, लेकिन कई बार बैकग्राउंड अपडेट भी जारी किए जाते हैं.
Credit: Unsplash
गूगल फोन ऐप का लेटेस्ट अपडेट ऐसा ही था. हालांकि, लोगों को इससे कई दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. खासकर बुजुर्गों के साथ.
Credit: Unsplash
स्क्रीन बदलने की वजह से उन्हें वापस से कॉल रिसीव करने का तरीका समझना पड़ रहा है. ऐसे में आप चाहें, तो पुरानी कॉलिंग स्क्रीन को वापस ला सकते हैं.
Credit: Unsplash
इसके लिए आपको सिर्फ कुछ स्टेप फॉलो करने होंगे और आपका काम हो जाएगा. सबसे पहले आपको Phone ऐप पर लॉन्ग प्रेस करना होगा.
Credit: unsplash
स्क्रीन पर दिख रहे App Info पर जाना होगा. आप चाहें, तो Setting > Apps> Phone पर जाकर भी इसे एक्सेस कर सकते हैं. यहां टॉप राइट कॉर्नर पर थ्री डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
Credit: ITG
यहां आपको Uninstall Updates का विकल्प मिलेगा. इस पर क्लिक करते ही आपको एक मैसेज दिखेगा.
Credit: ITG
इसके बाद आपको ऐप का फैक्ट्री वर्जन मिल जाएगा. इस प्रक्रिया में आपके कॉन्टैक्ट नहीं खोएंगे, लेकिन कॉलिंग हिस्ट्री जरूर डिलीट हो जाएगी.
Credit: ITG