फोन में आ गया वायरस, तुरंत करें ये काम, वर्ना पड़ सकता है पछताना

18 Oct 2023

इंटरनेट के इस दौर में लोग कई तरह के स्कैम और फ्रॉड के शिकार हो रहे हैं. यहां तक कि हैकर्स लोगों के फोन में स्पाईवेयर या मैलवेयर इंस्टॉल करते हैं. 

स्पाईवेयर करते हैं इंस्टॉल 

अगर आपके फोन में कोई मैलवेयर है, तो आप बड़ी ही आसानी से इसका पता लगा सकते हैं. अमूमन इन स्पाईवेयर के आने पर आपको कुछ साइन नजर आने लगते हैं. 

नजर आएंगे कुछ साइन 

कैमरे, माइक की नोटिफिकेशन लाइट का बेवजह जलना, किसी ऐप का बार-बार बंद होना और फोन का हैंग होना किसी मैलवेयर के प्राइमरी साइन होते हैं. 

ये हैं प्राइमरी साइन 

मान लीजिए आपके फोन में कोई स्पाईवेयर आ जाए, तो आप क्या करेंगे. सबसे पहले तो आपको समझना होगा कि फोन में वायरस या मैलवेयर किस रूप में है. 

क्या करना चाहिए? 

अगर ये ऐड्सवेयर या पॉप-अप ऐड के रूप में है, तो इसकी वजह कोई ऐप होगा. आपको उसे रिमूव करना होगा और परमिशन को ऑफ करना होगा. 

दिखेंगे फालतू ऐड्स

इसके अलावा आप किसी वायरस या मैलवेयर को रिमूव करने के लिए एंटी-वायरस स्कैनर ऐप्स की मदद ले सकते हैं. इसके लिए आप csk.gov.in से फ्री ऐप डाउनलोड कर सकते हैं. 

एंटी-वायरस स्कैनर

इसके अलावा आप सेटिंग में जाकर भी संदिग्ध ऐप्स को रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और फिर ऐप्स में जाकर चेक करना होगा कि क्या कोई संदिग्ध ऐप दिख रहा है. 

करना होगा रिमूव

इसके अलावा आप ऐप्स परमिशन में जाकर भी चेक कर सकते हैं. परमिशन मैनेजर में जाकर आप चेक कर सकते हैं किसी ऐप को आपने परमिशन नहीं दी है और वो चुपके से आपकी डिटेल्स इकट्ठा कर रहा है. 

परमिशन मैनेजर करें चेक 

ऐसे में आपको उस ऐप को रिमूव करना होगा. अगर ऐप डिलीट नहीं हो पा रहा है तो आप सेटिंग में जाकर फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं. इससे वायरस रिमूव हो जाता है. 

फैक्ट्री रिसेट कर सकते हैं 

हालांकि, कुछ ऐसे भी मैलवेयर होते हैं, जो इसके बाद भी रिमूव नहीं होते हैं. ऐसे में आपको ऑथराइज्ड सर्विस सेंटर में अपना फोन दिखाना होगा. 

सर्विस सेंटर जाना होगा