गलती से लग गई कोई भी Jio Caller Tune, बहुत आसानी से कर सकते हैं रिमूव 

13 Feb 2024

जियो यूजर्स फ्री में Jio Caller Tune सेट कर सकते हैं. हालांकि, कई बार लोगों से गलत कॉलर ट्यून लग जाती है. अब ऐसे में यूजर्स उन्हें रिमूव करने के तरीके खोजते हैं. 

Jio देता है ऑफर

हालांकि, आप कई तरीकों का इस्तेमाल करके Jio Caller Tune को रिमूव कर सकते हैं. इसके लिए आपको कुछ आसान स्टेप्स को फॉलो करना होगा. 

कई तरीकों से कर सकते हैं रिमूव

Jio Saavan की वेबसाइट पर आपको इसे रिमूव करने के कई विकल्प मिलेंगे. आप तीन तरीकों से जियो कॉलर ट्यून को रिमूव कर सकते हैं. 

 वेबसाइट पर है जवाब 

सबसे पहला तरीका SMS के जरिए है. इसके लिए आपको 56789 पर एक टेक्स्ट करना होगा. इसके लिए आपको STOP टेक्स्ट करना होगा. 

SMS के जरिए कर सकते हैं रिमूव

इस मैसेज को भेजते ही आपको जियो की ओर से एक रिप्लाई आएगा. इसके बाद आप 1 का रिप्लाई करते हुए जियो कॉलर ट्यून को रिमूव कर सकते हैं. 

ये है तरीका 

दूसरा तरीका IVR का है. इसके लिए आपको 155223 नंबर पर कॉल करना होगा. इसके बाद आपको IVR को फॉलो करना होगा और Jio Tune डिएक्टिवेट हो जाएगा. 

IVR के जरिए 

तीसरा तरीका My Jio ऐप का है. इसके लिए आपको My Jio ऐप पर जाना होगा. यहां आपको Music का विकल्प मिलेगा.

My Jio ऐप के जरिए करें रिमूव 

अब आपको Jio Tunes के ऑप्शन पर जाना होगा. यहां पर आपको जियो ट्यून डिएक्टिवेट करने का विकल्प मिल जाता है.

यहां मिल जाएगा ऑप्शन 

Jio रिचार्ज प्लान्स के साथ कंपनी फ्री हैलो ट्यून ऑफर करती है. हालांकि, यूजर्स एक महीने में सिर्फ एक बार ही जियो ट्यून फ्री में सेट कर सकते हैं. इसके बाद आप ट्यून बदल नहीं सकते हैं.

Jio देता है ऑफर