बारिश के मौसम में फ्रिज में हो रही ये बड़ी दिक्कत? पूरा परिवार पड़ सकता है बीमार

18 July 2025

Photo: AI Generated

देश के अलग-अलग हिस्सों में बारिश हो रही है. बारिश का असर ना सिर्फ पर्यावरण पर नजर आता है, बल्कि इससे होम एप्लाइसेंस भी प्रभावित होते हैं. इसमें फ्रिज का भी नाम शामिल है.

कई जगह हो रही है बारिश

Photo: AI Generated

मानसून के मौसम में फ्रिज के अंदर कई तरह की प्रॉब्लम फेस करनी पड़ती है. इसमें कूलिंग से लेकर बदबू तक शामिल है. 

फ्रिज के अंदर कई प्रॉब्लम 

Photo: AI Generated

मानसून के मौसम में कई बार फ्रिज के अंदर अचानक बदबू आने लगती है. यह सब पावर कट और Humidity की वजह से होता है. 

आने लगती है बदबू

Photo: AI Generated

ऐसे में आपके फ्रिज के अंदर कई बार बैक्टीरिया की संख्या बहुत ज्यादा हो जाती है. वे आपको और आपके परिवार को बीमार बना सकते हैं.

बैक्टीरिया भी एक बड़ी वजह 

Photo: AI Generated

फ्रिज में से स्मैल को दूर करना है, तो सबसे पहले उसके सारे सामान को बाहर निकालें. इसके बाद देंखें कि कोई सब्जी या फल खराब तो नहीं है. 

इसे क्लीन करना बहुत ही आसान 

Photo: AI Generated

खराब आइटम को दूर कर दें, उसके बाद ट्रे आदि को बाहर निकालकर उसे सूखे कपड़े से साफ दें. इसके लिए आप साबुन आदि का भी यूज कर सकते हैं. 

ट्रे आदि बाहर निकाल लें 

Photo: AI Generated

इसके बाद अंदर के सरफेस को सेनीटाइजेशन के साथ इस्तेमाल करके उसको कपड़े की मदद से क्लीन कर सकते हैं. 

फ्रिज को अच्छे से क्लीन करें 

Photo: AI Generated

फ्रिज क्लीन करते समय याद रखें कि ड्रेनेज सिस्टम को भी क्लीन कर दें. कई बार ड्रेनेज सिस्टम में गंदगी होने की वजह से भी स्मैल आती है. 

ड्रेनेज को भी क्लीन कर दें 

Photo: AI Generated

कई लोग मानसूम के मौसम में कूलिंग को मीडियम की जगह कम पर कर देते हैं. कई बार स्मैल की ये एक बड़ी वजह बन जाती है. 

कूलिंग को मीडियम पर रखें 

Photo: AI Generated