27 Feb 2024
RBI की कार्रवाई के बाद लोग Paytm को लेकर परेशान हैं. वैसे केंद्रीय बैंक ने पेटीएम पेमेंट बैंक की तमाम सर्विसेस पर रोक लगा दी है.
इस रोक के बाद पेटीएम पेमेंट बैंक अकाउंट्स में कोई नया फंड नहीं जोड़ा जा सकेगा. बहुत से यूजर्स UPI के लिए भी पेटीएम का ही इस्तेमाल करते हैं.
ऐसे में कई यूजर्स पेटीएम से अपने बैंक अकाउंट को रिमूव करने का तरीका तलाश रहे हैं. आप बड़ी ही आसानी से पेटीएम से अपना अकाउंट रिमूव कर सकते हैं.
इसके लिए आपको Paytm ऐप को ओपन करना होगा. यहां आपको अपनी प्रोफाइल आइकॉन पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही आपकी स्क्रीन पर कई विकल्प आएंगे.
अब आपको UPI Payment & Setting के विकल्प पर क्लिक करना होगा. इस पर क्लिक करते ही यूजर्स को तमाम लिंक बैंक अकाउंट्स की डिटेल्स मिलेंगी.
यहां से यूजर्स अपनी मर्जी से किसी भी अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं. किसी अकाउंट को रिमूव करने के लिए आपको उस बैंक अकाउंट पर क्लिक करना होगा.
इस पर क्लिक करने के बाद आपके सामने तमाम डिटेल्स आ जाएंगी. अब आपको ऊपर दिख रहे तीन डॉट्स पर क्लिक करना होगा.
यहां आपको रिमूव अकाउंट का ऑप्शन मिलेगा. इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप बैंक अकाउंट को रिमूव कर सकते हैं. इसी तरह से आप दूसरे अकाउंट्स भी रिमूव कर सकते हैं.
बता दें कि RBI ने पेटीएम पेमेंट बैंक सर्विसेस को बैन कर दिया है. इसके बाद यूजर्स 29 फरवरी तक इन अकाउंट्स को यूज कर पाएंगे, जबकि अकाउंट से 15 मार्च तक पैसे निकाले जा सकते हैं.