आपके Instagram पर दिख रहे अश्लील कंटेंट? एक सेटिंग से होंगे गायब

19 May 2024

इंस्टाग्राम को दुनियाभर में बड़ी संख्या में लोग इस्तेमाल करते हैं. Instagram Reels के आने के बाद ये ऐप और भी ज्यादा पॉपुलर हो गया है.

दुनियाभर में होता है इस्तेमाल 

हालांकि, कई लोगों की शिकायत होती है, जब भी वे Instagram Search ओपन करते हैं, तो उन्हें बहुत से एडल्ट कंटेंट नजर आते हैं. 

एडल्ट कंटेंट आते हैं नजर 

यूजर्स की शिकायत है कि उन्होंने भले ही ऐसे कंटेंट को सर्च नहीं किया हो, लेकिन उन्हें एडल्ट कंटेंट के सजेशन आते हैं.

कई लोग करते हैं शिकायत 

अगर आप भी इस तरह की दिक्कत से परेशान हैं, तो एक सेटिंग की मदद से आप इसे ठीक कर सकते हैं. हम बात कर रहे हैं कंटेंट सजेशन फीचर की. 

एक सेटिंग से हो जाएंगे गायब 

इसके लिए आपको Instagram पर जाना होगा. इसके बाद आपको अपनी प्रोफाइल पिक्चर पर क्लिक करना होगा. इसके बाद आपको सेटिंग में जाना होगा. 

कैसे करनी होगी सेटिंग? 

आप सेटिंग से सीधे ही कंटेंट सजेशन को सर्च कर सकते हैं. आपको टॉप पर सर्च बार मिलेगा. इसके लिए आपको Suggested Content सर्च करना होगा. 

सेटिंग में जाकर करना होगा सर्च

आपको ये ऑप्शन Content Preference में मिलेगा. अब आपको Sensitive Content पर क्लिक करना होगा. यहां आपको कई विकल्प मिलेगा. 

सेंसिटिव कंटेंट पर जाना होगा 

अगर आप कम से कम सेंसिटिव कंटेंट चाहते हैं, तो यहां पर Less का विकल्प चुन सकते हैं. आप चाहें तो स्पेसिफिक वर्ड और फ्रेज को भी ब्लॉक कर सकते हैं.

दूसरे ऑप्शन भी हैं 

इस सेटिंग के बाद आपको सर्च और रील्स की फीड में कम से कम सेंसिटिव कंटेंट नजर आएंगे. आपका सर्च टैप अब पहले के मुकाबले काफी बदला हुआ दिखेगा.

कम दिखेंगे सेंसिटिव कंटेंट