स्मार्टफोन हमारी लाइफ स्टाइल का जरूरी पार्ट है. कॉल या मैसेज करना हो, वीडियो देखना हो या फिर कुछ पढ़ना हो, यहां सब कुछ संभव है.
कई लोगों को विज्ञापन ( Ads) की वजह से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है. इसलिए आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि फोन से Ads कैसे छूमंतर कर सकते हैं.
दरअसल, आज हम आपको एंड्रॉयड मोबाइल की एक ऐसी सेटिंग्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसके बाद फोन से Ads गायब हो जाएंगे.
इसके लिए पहले स्मार्टफोन को अनलॉक करें और फोन के सेटिंग्स में जाएं. इसके बाद प्रोसेस में आगे बढ़ें.
मोबाइल सेटिंग्स के अंदर Network & Internet मिलेगा, उस पर क्लिक करें. इसके बाद Advanced पर जाएं.
इसके बाद यूजर्स को Private DNS का ऑप्शन मिलेगा, उसको क्लिक करें और hostname को चुनें.
यूजर्स को आखिर में hostname के अंदर dns.google को एंटर करना होगा. आखिर में Save पर क्लिक कर दें.
ऐसा करने से आपको वेबपेज और कुछ वीडियो में Ads नजर आने बंद हो जाएंगे. Ads की वजह से कई लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.
कई बार Ads की वजह से वेबसाइट पर मौजूद कंटेंट को नहीं पढ़ पाते हैं. कई बार Ads हटाने के चक्कर पर उस पर क्लिक हो जाता है.