AC चलाने के बाद भी कम आएगा बिजली बिल, इन बातों का रखें ध्यान 

04 Apr 2024

गर्मी की शुरुआत हो चुकी है और कुछ-कुछ घरों में AC का इस्तेमाल भी शुरू हो गया है. हालांकि, AC इस्तेमाल करने का मतलब है बढ़ा हुआ बिजली बिल.

गर्मी, AC और बिजली का बिल

अगर आप भी बढ़े हुए बिजली के बिल की टेंशन से परेशान हैं, तो आप इसे घटा सकते हैं. कुछ स्टेप्स को फॉलो करते हुए अगर आप AC इस्तेमाल करें, तो बिजली का बिल कम आएगा.

कम आएगा बिजली का बिल

इसके लिए सबसे पहले आपको अपने लिए सही AC चुनना होगा. अगर आप नया AC खरीद रहे हैं, तो ध्यान रखें कि वो आपके कमरे के साइज के हिसाब से हो.

सही AC का करें चुनाव 

मसलन 100 स्क्वायर फीट के रूम के लिए 1 टन, 150 स्क्वायर फीट तक के लिए 1.5 और इससे ऊपर के लिए 2 टन की क्षमता वाले AC की जरूरत होती है. 

कौन-सा AC खरीदना चाहिए? 

सही एसी के बाद नंबर आता है सर्विस करवाने का. आपको सीजन की शुरुआत में AC की सर्विस करवा लेनी चाहिए, क्योंकि पूरे सीजन बंद रहने की वजह से इसमें गंदगी भर जाती है. 

समय पर करवा लें सर्विस

AC के फिल्टर को साफ रखें और उन्हें समय पर बदलते रहें. इससे आपको बेहतर कुलिंग कम वक्त में मिलेगी. साफ फिल्टर का मतलब है बेहतर एयर फ्लो.

फिल्टर को रखें साफ 

सबसे जरूरी बात है AC को सही तापमान पर इस्तेमाल करना. अगर आप अपने AC का टेम्परेचर 24 डिग्री सेल्सियस रखते हैं, तो काफी बिजली की बचत हो सकती है. 

किस टेम्परेचर पर करें यूज? 

BEE (ब्यूरो ऑफ एनर्जी एफिशिएंसी) की मानें, तो 24 डिग्री सेल्सियस पर AC इस्तेमाल करके एनर्जी कंजम्पशन को 24 परसेंट तक घटाया जा सकता है.

24% तक कम होगा बिल

इसके अलावा बेहतर कूंलिंग के लिए आप AC इस्तेमाल करते वक्त कमरे के दरवाजे और खिड़कियों को बंद रखें. इससे कमरा तेजी से ठंडा होगा.

इस बात का रखें ध्यान